Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 26, 2024, 10:30 AM (IST)
Jio अपने साथ ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के लिए आए दिन नए-नए प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान लॉन्च करता रहता है। यही कारण है कि अब कंपनी के पोर्टफोलियो में ढेरों रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इनमें से कुछ ऐसे पोस्टपेड प्लान्स भी हैं, जिनमें परिवार के लोगों को जोड़ने की सुविधा मिल रही है। यानी कि एक रिचार्ज में 3 सदस्यों के सिम चलेंगे। इसके लिए अलग से अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए नीचे आर्टिकल में जानते हैं जियो के फैमिली प्लान और उनमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में… और पढें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग
जियो यह फैमिली प्लान पोस्टपेड पैक है। इस प्लान में 3 परिवार के सदस्यों को जोड़ने की सुविधा दी जा रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में 75GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। और पढें: Jio Vs Vodafone idea: 349 रुपये वाला किसका प्रीपेड प्लान है बेस्ट, जानें यहां
जियो का फैमिली प्लान बेहद खास है। इस प्लान में 100GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें परिवार के 3 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है, जिनको 5GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए पोस्टपेड पैक में फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, 100 SMS भी मिल रहे हैं। और पढें: Jio के तीन धमाकेदार प्लान, सुपरफास्ट डेटा के साथ मुफ्त में मिल रहा JioHotstar
पोस्टपेड प्लान के अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो टेलीकॉम कंपनी इस पोस्टपेड प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में Netflix और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के दोनों फैमिली पोस्टपेड प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में जाकर खरीदा जा सकता है। वहीं, ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल स्टोर में जाकर भी प्लान्स को खरीद सकते हैं।