Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2023, 12:44 PM (IST)
Excitel World Cup Plan: ICC Cricket World Cup 2023 की शुरुआत हो चुकी है। जैसे कि सभी जानते हैं वर्ल्ड मैचों की ओटीटी लाइवस्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर हो रही है। इसी को देखते हुए अब टेलीकॉम कंपनियों ने वर्ल्ड कप स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में Jio और Airtel ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान लॉन्च किए थे। वहीं, अब भारतीय की उभरती इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड Excitel कंपनी ने भी अपने ग्राहकों के लिए “World Cup” स्पेशल प्लान लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि एक्साइटल कंपनी का यह एक किफायती प्लान है, जो कि यूजर्स को एक-साथ कई सारे बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान स्पेशल ऑफर के तहत पेश किया गया है, जो कि कुछ ही समय के लिए लाइव रहेगा। आइए जानते हैं नए प्लान की पूरी डिटेल। और पढें: Excitel का धमाका! 3 महीने FREE मिलेगी इंटरनेट सर्विस, 18 OTT भी मिलेंगे बिल्कुल मुफ्त
Excitel कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नया “World Cup” स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का किफायती प्लान है। इसकी कीमत 499 रुपये प्रति महीना है। इस प्लान में 300Mbps हाई-स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, इस प्लान में 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का सपोर्ट मौजूद है। इतना ही नहीं क्रिकेट प्रेमियो के लिए एक्साइटल इस प्लान में Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दे रहा है। ऐसे में आप बिना ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन लिए सीधे वर्ल्ड कप मैच को अपने फोन पर इन्जॉय कर सकेंगे। और पढें: ये कंपनी लाई Holi Offer, दो महीने तक फ्री मिलेगा इंटरनेट
जैसे कि हमने बताया एक्साइटल कंपनी का 499 रुपये वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान का ऑफर लिमिटेड समय तक के लिए ही उपलब्ध है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 5 अक्टूबर स लेकर 19 नवंबर तक के बीच ही उठा सकेंगे।
जियो कंपनी ने कुछ समय पहले ही वर्ल्ड कप स्पेशल कुछ प्लान लॉन्च किए थे, जो कि डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इन प्लान की कीमत 328 रुपये, 388 रुपये, 758 रुपये, 808 रुपये, 598 रुपये और 3178 रुपये है। 328 व 288 रुपये वाले प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जिसमें क्रमश: 1.5GB और 2GB डेटा मिलता है।
वहीं, 758 और 808 रुपये वाले प्लान में 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ क्रमश: 1.5GB और 2GB डेटा मिलता है। इन सभी प्लान में कंपनी 3 महीने का डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। 598 रुपये और 3178 रुपये वाले प्लान में क्रमश: 28 दिन और 265 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान डेली 2GB डेटा व 1 साल के डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
टेक्नोलॉजी की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमारे व्हाट्सऐप चैनल, Facebook , YouTube और X पर फॉलो करें।