
JioCinema अब-तक फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म था। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। यह JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान है। यह प्लान यूजर्स को अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के बदले सस्ते में सालभर तक का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। जियो के इसी सस्ते ओटीटी प्लान को टक्कर देने के लिए अब Amazon ने अपना नया प्लान सस्ता Amazon Prime lite लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत जियोसिनेमा प्रीमियम प्लान के समान है। हालांकि, इन दोनों प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स, एक-दूसरे से काफी अलग हैं। आइए जानते हैं किस कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान आपके लिए रहेगा फायदे का सौदा।
Amazon Prime Lite Membership की कीमत 999 रुपये है। यह दाम एक साल का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। फिलहाल कंपनी ने इस नए लाइट प्लान का मंथली पैक पेश नहीं किया है। वहीं, दूसरी ओर Jio Cinema के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत भी 999 रुपये है। इस प्लान के साथ भी 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio Cinema प्रीमियम के इस रिचार्ज में यूजर्स को 12 महीने का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप जियोसिनेमा कॉन्टेंट को किसी भी डिवाइस पर इन्जॉय कर सकते हैं, जिसमें स्मार्टफोन, टैब, टीवी व लैपटॉप आदि शामिल है। इतना ही नहीं इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप जियोसिनेमा को एक साथ 4 डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको फिलहाल HBO के शोज मिलेंगे। पहले ये सभी शोज Disney+ Hotstar पर उपलब्ध थे। दोनों कंपनियों के साथ साझेदारी खत्म होने के बाद ये कंटेंट Disney+ Hotstar से पिछले महीने हटा लिए गए थे।
इसके अलावा, जियोसिनेमा प्रीमियम यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो और ऑडियो प्रोवाइड करता है। इसमें हॉलीवुड कॉन्टेंट से लेकर जियोसिनेमा के एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट का एक्सेस मिलता है।
Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को Amazon prime Video का एक्सेस प्राप्त होता है। हालांकि, लाइट सब्सक्रिप्शन में वीडियो स्ट्रीमिंग केवल 2 डिवाइस तक ही सीमित रहती है। इसके अलावा, इसमें वीडियो क्वालिटी HD तक सीमित है। इतना ही नहीं इस सब्सक्रिप्शन के साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर शो व फिल्मों के बीच भरपूर विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे।
इसके अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो अमेजन प्राइम लाइट प्लान में यूजर्स को अमेजन से शॉपिंग करने पर टू-डे फ्री डिलीवरी मिलती है। इसका मतलब है कि अगर आप लाइट सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपका ऑर्डर दो दिन के अंदर आप तक डिलीवर हो जाएगा। फ्री डिलीवरी के लिए किसी प्रकार का मिनिमम ऑर्डर नियम लागू नहीं होगा।
इस प्लान के साथ अमेजन मॉर्निंग डिलीवरी के लिए 175 रुपये प्रति आइटम चार्ज लेगी। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इन सब के अलावा Amazon Prime Membership की तरह इस प्लान में यूजर्स को Prime days सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि सभी लोगों के लिए सेल 4 तारीख को शुरू होगी, तो प्राइम सदस्य इस सेल का लाभ 3 तारीख से उठा सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language