23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले- फ्री लगेगा ब्रॉडबैंड, बिल पर 15% डिस्काउंट भी दे रही कंपनी

Bharti Airtel कंपनी ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ फ्री-ऑफ-कॉस्ट इंस्टॉलेशन प्रोवाइड कर रही है।

Published By: Manisha

Published: May 15, 2023, 05:50 PM IST

airtel

Story Highlights

  • Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान में आया है नया ऑफर
  • 6 महीने और 12 महीने वाले प्लान पर मिलेगा डिस्काउंट
  • 3 महीने वाले प्लान पर इंस्टॉलेशन फ्री

Airtel कंपनी अक्सर अपने महंगे रिचार्ज प्लान की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। हालांकि, इस बार टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स पर मेहरबान हो गई है। अगर आप जल्द ही अपने घर या ऑफिस में नया ब्रॉडबैंड प्लान लगवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो एयरटेल कंपनी Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान के तहत शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। खास बात यह है कि कंपनी लॉन्ग-टर्म ब्रॉडबैंड प्लान लेने वाले ग्राहकों से इंस्टॉलेशन फीस भी नहीं ले रही। इसका मतलब यह है कि कंपनी ग्राहकों को फ्री ब्रॉडबैंड प्लान लगाकर दे रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Telecomtalk की लेटेस्ट रिपोर्ट में Airtel Xstream Fiber के डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो Bharti Airtel कंपनी ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ फ्री-ऑफ-कॉस्ट इंस्टॉलेशन प्रोवाइड कर रही है।

Airtel Xstream Fiber

ऑफर्स की बात करें, तो कंपनी 3, 6 और 12 महीने वाले Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान के लिए किसी तरह का इंस्टॉलेशन चार्ज ग्राहकों से नहीं लेगी। हालांकि, अगर ग्राहक नए हैं और नया कनेक्शन ले रहे हैं, तो वह 1 महीने वाली सर्विस भी ले सकते हैं। हालांकि, 1 महीने की सर्विस लेने वाले ग्राहकों को इंस्टॉलेशन फीस के तौर पर 1500 रुपये देने होंगे।

डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो एयरटेल कंपनी 6 महीने और 12 महीने वाले प्लान पर डिस्काउंट दे रही है। जो ग्राहक 6 महीने वाला ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं, उन्हें बिल पर 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं जो ग्राहक 12 महीने वाला प्लान लेते हैं, उन्हें बिल पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। 3 महीने वाला प्लान लेने वाले ग्राहकों को किसी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा, उन्हें बस इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

आपको बता दें, एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान प्रति महीना 3.3TB FUP डेटा लिमिट के साथ आते हैं। FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट डाउनलोड व अपलोड स्पीड 1 Mbps तक घट जाती है।

TRENDING NOW

Airtel ने 2 सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान किए लॉन्च

Airtel कंपनी को लेकर हाल में जानकारी मिली थी कि कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान की लिस्ट में 2 नए और प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 199 रुपये और 399 रुपये है। एयरटेल कंपनी के ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो का 199 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान 10Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है। वहीं, दूसरी ओर 399 रुपये वाले Xstream Standby प्लान की बात करें, तो इसमें भी अनलिमिटेड डेटा 10Mbps स्पीड के साथ मिलता है। इसके साथ भी कंपनी वाई-फाई राउटर फ्री दे रही है। हालांकि, इस प्लान के साथ एडिशनल बेनेफिट्स के तौर पर Xstream box को शामिल किया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Airtel

Select Language