comscore

Vodafone Idea यूजर्स हुए खुश, नंबर चालू रखने में मदद रखेंगे ये 2 सस्ते प्लान, जानें कीमत

Vodafone Idea ने समझा ग्राहकों का दुख। नंबर चालू रखने के लिए लाता है ये 2 सस्ते प्लान। इतने कम में मिलेगी महीनेभर तक की वैलिडिटी और कई बेनेफिट्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2025, 05:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी है। वीआई ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए की तरह के प्लान्स लेकर आती है। इसमें सस्ते से सस्ता व महंगे से महंगा रिचार्ज प्लान मौजूद है। कई प्लान कम बजट में यूजर्स को भरपूर टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करते हैं। आज वीआई के ऐसे ही दो प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे है। वैसे तो यह प्लान ज्यादा बेनेफिट्स यूजर्स को प्रोवाइड नहीं करते हैं, लेकिन यह प्लान उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट हैं जो कि रिचार्ज सिर्फ अपना नंबर चालू रखने के लिए करते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Vi का धाकड़ प्लान, 56 दिन मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea Rs 198 and Rs 204 Plans

कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 ऐसे सस्ते प्लान लेकर आती है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में महीनेभर की वैलिडिटी मिल जाती है। Vodafone Idea के इन प्लान की कीमत 198 रुपये और 204 रुपये है। वैसे तो ये प्लान लंबे वक्त से वीआई पोर्टफोलियो में मौजूद हैं, लेकिन हाल ही में इन्हें चैन्नई सर्कल के में भी लाइव किया गया है। news और पढें: क्या है Smart Link Protection? Vi यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च कर सकता है ये कमाल का फीचर

Vodafone Idea Rs 198 Plan Plan

वीआई के 198 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 30 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो 30 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 500MB डेटा की ही सुविधा मिलती है। इस प्लान में कॉल बेनेफिट भी मौजूद है, जिसमें कॉलिंग के दौरान प्रति सेकेंड 2.5 पैसे लगते हैं।

Vodafone Idea Rs 204 Plan

वीआई के 204 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान भी 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी के हिसाब से यूजर्स को सिर्फ 500MB डेटा की ही सुविधा दी जाती है। इस प्लान में भी कॉल बेनेफिट भी मौजूद है, जिसमें कॉलिंग के दौरान प्रति सेकेंड 2.5 पैसे लगते हैं।

जैसे कि हमने बताया ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जो कि रिचार्ज सिर्फ अपनी सिम ऑन रखने के लिए करते हैं। जिन्हें डेटा व कॉलिंग बेनेफिट्स नहीं चाहिए, वे लोग इन प्लान्स को एक्टिवेट करा सकते हैं।