Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 03, 2025, 08:58 AM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने सस्ते प्लान्स के लिए पॉपुलर है। कुछ समय पहले प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कई लोगों ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी में स्विच किया था। हालांकि, अब उन लोगों को तगड़ा झटका लगने वाला है। जी हां, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कई प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी है। इनमें एक नहीं… दो नहीं… बल्कि कई प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स वहीं हैं, लेकिन इनकी वैलिडिटी अब पहले से कम हो गई है। यहां देखें प्लान्स की लिस्ट। और पढें: BSNL का 100GB वाला डेटा प्लान, कीमत इतनी कम
BSNL के 197 रुपये के प्लान में यूजर्स को पहले 54 दिन की वैलिडिटी मिला करती थी। वहीं, अब इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 48 दिन की ही वैलिडिटी मिलने वाली है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 300 मिनट वॉइस कॉल, 4GB डेटा और 100 SMS बेनेफिट्स के साथ आता है। और पढें: 2 हजार रुपए से भी कम में पूरे साल फ्री कॉलिंग और इंटरनेट, BSNL का सबसे बेस्ट प्लान
319 रुपये वाला प्लान पहले 65 दिन की वैलिडिटी के साथ आता, जिसमें अब आपको सिर्फ 60 दिन की ही वैलिडिटी मिलने वाली है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 10GB डेटा और 300 SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।
439 रुपये के प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी मिला करती थी, लेकिन अब वो 80 दिन तक की वैलिडिटी ही प्रोवाइड करेगा। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।
यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। वहीं, अब इस प्लान में आपको 70 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं।
897 रुपये का प्लान पहले 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, जो कि अब 165 दिन तक सीमित हो गया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं।
997 रुपये का प्लान यूजर्स को पहले 160 दिन की वैलिडिटी देता था, जो कि अब 10 दिन कम होकर सिर्फ 150 दिन हो गई है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।
1499 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को पहले 336 दिन की लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्रोवाइड करता था। वहीं, अब यह 336 दिन तक की ही वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 32GB डेटा जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं।