Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 25, 2025, 10:52 AM (IST)
Jio Vs Airtel: जियो और एयरटेल दोनों ही भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। दोनों के पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान्स की भरमार हैं, जिन्हें यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। इन सभी में पर्याप्त डेटा, SMS और फ्री कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ ओटीटी जैसे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। हम आपको यहां जियो और एयरटेल के 250 रुपये से कम के प्लान बताने जा रहे हैं, जिससे प्लान का चुनने में आसानी होगी और यह भी पता चल जाएगा कि किसके प्लान में क्या मिलेगा… और पढें: Jio का नया मात्र 100 रुपये का प्लान, डेटा के साथ JioHotstar OTT मिल रहा बिल्कुल FREE
जियो का यह प्लान 22 दिन की वैधता के साथ आता है। इस पैक में रोज 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में Jio TV और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। और पढें: Jio का सस्ता प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 1.5GB डेटा
यह एयरटेल का प्रीपेड प्लान है। इस रिचार्ज पैक में कुल 3GB डेटा दिया जा रहा है। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इसमें स्पैम कॉल से बचने के लिए प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। यही नहीं रिचार्ज पैक में फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। और पढें: Jio का मात्र 19 रुपये का प्लान, मिलेगा 1GB डेटा
खबर में ऊपर बताए गए प्रीपेड प्लान्स को जियो और भारती एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा, आप पेटीएम (PayTm), गूगल पे (Google Pay) और फोनपे (PhonePe) जैसे प्लेटफॉर्म से भी रिचार्ज किए जा सकते हैं।
1. भारतीय टेलीकॉम बाजार में पहले स्थान पर कौन-सी टेलीकॉम कंपनी है ?
Ans. रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे ज्यादा यूजरबेस के साथ जियो पहले स्थान पर है।
2. Airtel का यूजरबेस कितना है ?
Ans. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 में एयरटेल का यूजरबेस 550 मिलियन है।