Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2025, 05:24 PM (IST)
और पढें: Google Gemini 3 हुआ फ्री, Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, ऐसे करें क्लेम
Jio Vs Airtel Vs VI: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन चल रहा है। तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए धमाकेदार रिचार्ज प्लान बाजार में उतार रखे हैं। इस वजह से प्रीपेड प्लान की संख्या बढ़ गई है, जिससे यूजर्स के लिए सही प्लान का चयन करना मुश्किल हो गया है। इसलिए हम आपको इस खबर में तीनों कंपनियों के 400 रुपये से कम के प्लान बताने जा रहे हैं। इनमें आपको हाई-स्पीड डेटा से लेकर ओटीटी तक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता
यह जियो के टॉप रिचार्ज प्लान्स में से एक है। इस प्रीपेड पैक में 28 दिन की समय सीमा दी जा रही है। इसमें रोज 2GB डेटा और 100 SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 महीने के लिए फ्री JioHome और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही, 50GB JioAICloud भी मिल रहा है। और पढें: Airtel का डेली 1.5GB डेटा प्लान, चलेगा 90 दिन
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB 5G डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। अन्य बेनेफिट्स के तौर पर गूगल वन (Google One) का एक्सेस मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इस पैक की वैधता 1 महीने की है।
यह वोडाफोन आइडिया का प्लान है। इस रिचार्ज पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100 SMS मिल रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए असीमित कॉलिंग दी जा रही है। इतना ही नहीं प्लान में अतिरिक्त बेनेफिट्स के तौर पर वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स की सुविधा मिल रही है। इसकी समय सीमा 28 दिन की है।
आपको बताते चलें कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा, आप गूगल पे, पेटीएम और फोन पे जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर भी ऊपर बताए गए प्रीपेड पैक्स को रिचार्ज कर सकते हैं।