comscore

Jio Vs Airtel: 1199 रुपये वाला किसका रिचार्ज प्लान है बेस्ट, जानिए यहां

Jio Vs Airtel: जियो-एयरटेल के पोर्टफोलियो में 1199 प्लान मौजूद है। हमने नीचे दोनों प्लान की तुलना की है, जिससे आप जान सकेंगे कि किसका प्लान बेस्ट है। किसमें क्या मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2025, 04:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Airtel यूजर्स की मौज, मुफ्त में मिलेगा Sony Liv

Jio Vs Airtel: जियो और एयरटेल दोनों ही देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। दोनों का यूजरबेस लाखों में है। दोनों के पास बेहद खास प्लान है, जिसकी कीमत 1199 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसमें डेटा और कॉलिंग भी मिल रही है, मगर सवाल यह है कि किस कंपनी का प्रीपेड प्लान बेस्ट है। किसमें ज्यादा बेनेफिट्स मिल रहे हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल आया है, तो इसका जवाब यहां मिलेगा। हमने दोनों प्लान की तुलना की है, जिससे आप जान सकेंगे कौन-सा प्लान बेस्ट है। किसमें ज्यादा सेवाएं मिल रही है। आइए जानते हैं… news और पढें: Jio का 62 रुपये का प्लान, मिलेगा 6GB डेटा और...

Jio Recharge Plan

जियो का 1199 रुपये वाला प्लान 84 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इस प्रीपेड पैक में इंटरनेट के लिए हर दिन 3 जीबी डेटा (कुल 252GB डेटा) दिया जा रहा है। इसमें 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिल रही है। इससे यूजर दूसरे नेटवर्क पर घंटों बात कर सकते हैं। स्पेशल ऑफर के तहत प्लान लेने वाले यूजर को JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके साथ 50GB JioAICloud स्टोरेज भी फ्री में मिल रही है। यही नहीं जियो होम का कनेक्शन भी दो महीने के लिए फ्री में दिया जा रहा है।

Airtel Prepaid Plan

अब एयरटेल के रिचार्ज प्लान पर आएं, तो इस प्रीपेड प्लान में रोज 2.5GB 5G डेटा मिल रहा है। इसके साथ 100 SMS दिए जा रहे हैं। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। यूजर के एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर प्लान में Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। साथ ही, Airtel Xstream ऐप का मुफ्त में एक्सेस मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिन की है।

हमारा फैसला

जियो और एयरटेल दोनों के ही प्रीपेड प्लान की कीमत एक है। दोनों रिचार्ज पैक में 84 दिन की वैधता ऑफर की जा रही है। हालांकि, जियो के डेटा पैक में एयरटेल के प्लान के मुकाबले ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ जियो के प्लान में क्लाउड स्टोरेज जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं, जो एयरटेल के प्लान में नहीं मिल रहे हैं। कहा जा सकता है कि जियो का 1199 रुपये वाला प्लान एयरटेल से बेहतर है।