comscore

200 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5G डेटा, Jio का नया प्लान सुनकर यूजर्स हुए खुश

क्या आप बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान हैं और एक लंबे समय तक चलने वाला मोबाइल प्लान ढूंढ रहे हैं? तो Reliance Jio का नया Rs 2025 प्रीपेड प्लान आपके लिए खुशखबरी है। इसमें 200 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा और कई फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 19, 2025, 09:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio ने एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए लंबी वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए Rs 2025 का नया लॉन्ग-टर्म प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिससे मोबाइल नंबर लंबे समय तक एक्टिव रहता है। बढ़ते मोबाइल टैरिफ के बीच Jio का यह कदम यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। news और पढें: Jio New Year Welcome Plan: जियो का न्यू ईयर धमाका, 2025 का नया प्लान हुआ लॉन्च

Rs 2025 वाले Jio प्लान में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

Jio के Rs 2025 प्रीपेड प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी 200 दिनों की वैलिडिटी है। इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स को करीब साढ़े छह महीने तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है। कॉलिंग और SMS जैसी बेसिक जरूरतों के लिए यह प्लान पूरी तरह से टेंशन-फ्री है। जो लोग अपने माता-पिता या सेकेंडरी नंबर के लिए लंबे समय तक चलने वाला प्लान चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है।

इस प्लान में डेटा मिलेगा?

डेटा की बात करें तो Jio का यह प्लान हेवी इंटरनेट यूजर्स को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस रिचार्ज में कुल 500GB डेटा मिलता है, जो पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी के लिए मान्य है। औसतन देखा जाए तो यूजर्स को करीब 2.5GB डेटा प्रतिदिन के बराबर सुविधा मिलती है। इसके साथ ही योग्य यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिलेगा, बशर्ते उनके पास 5G सपोर्ट वाला डिवाइस हो। यह प्लान वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के लिए काफी यूजफुल है। तेज इंटरनेट स्पीड के साथ लंबे समय तक डेटा की चिंता खत्म हो जाती है।

Jio के इस प्लान में कौन-कौन से फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं?

इतना ही नहीं Jio ने इस प्लान में कई फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल किए हैं, जो इसे और ज्यादा खास बनाते हैं। यूजर्स को Google Gemini Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे वे AI से जुड़े एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Jio Hotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, JioTV का फ्री एक्सेस और Jio AI Cloud सर्विसेज भी दी जा रही हैं। कंपनी के मुताबिक इन सभी बेनिफिट्स की कुल कीमत Rs 35,000 से ज्यादा है, जो इस प्लान में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिल रही है। कुल मिलाकर Jio का Rs 2025 प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जो कम खर्च में लंबी वैलिडिटी, ज्यादा डेटा और प्रीमियम सुविधाओं का फायदा लेना चाहते हैं।