comscore

Jio-Airtel-Vi: 200 से कम में किसका प्लान लेने पर होगा फायदा, देखें Top Recharge Plans

Jio-Airtel-Vi: अगर आप 200 से कम में रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। यहां आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 200 से कम के प्लान्स की जानकारी मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2025, 02:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio-Airtel-Vi: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं। इन सभी के लिए तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने अलग-अलग प्राइस रेंज और बेनेफिट्स वाले प्रीपेड प्लान उतारे हैं। इन सभी में पर्याप्त डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सेवाएं दी जा रही हैं। हम आपको यहां जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के चुनिंदा रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है। news और पढें: Airtel का मात्र 33 रुपये का प्लान, मिलेगा 2GB डेटा

198 रुपये वाला प्लान

यह प्रीपेड प्लान Jio का है। इस प्लान में रोज 2GB डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ जियो टीवी (JioTV) और जियो क्लाउड (JioCloud) का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इसकी वैधता 14 दिन है। news और पढें: Jio का डेली 3GB डेटा वाला प्लान, कीमत 40 से कम

199 रुपये वाला प्लान

यह रिचार्ज प्लान Airtel के पोर्टफोलियो में मौजूद है। इस पैक में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 2GB डेटा दिया जा रहा है। अन्य सर्वर पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, स्पैम प्रोटेक्शन और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है।

199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की तरह वोडाफोन आइडिया के पास भी 199 रुपये वाला रिचार्ज पैक है। इस प्लान में 28 दिन की समय सीमा दी जा रही है। इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, 2GB डेटा और 100 SMS मिल रहे हैं। हालांकि, इस पैक में ओटीटी या फिर फ्री हेलो ट्यून जैसी सेवाएं नहीं ऑफर की जा रही है।

कहां मिलेंगे ये प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्टिकल में ऊपर बताए गए सभी प्रीपेड प्लान कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म के अलावा रिचार्ज प्लान को गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pe) और पेटीएम (Paytm) पर जाकर भी रिचार्ज कराया जा सकता है।