
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 02, 2025, 01:24 PM (IST)
BSNL कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स लेकर आती है। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। यह कंपनी का एक किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जो कि लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कम कीमत में सालभर तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में डेली डेटा, कॉलिंग व SMS जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL का 8GB डेटा वाला प्लान, चलेगा 7 दिन
BSNL कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 1999 रुपये का किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आती है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान 330 दिन तक की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि बीएसएनएल कंपनी आपको 2000 रुपये से भी कम के खर्चे में सालभर तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। और पढें: eSIM एक्टिवेट कैसे करे? Airtel, Jio, Vi और BSNL के लिए ये है आसान तरीका
Make the most of a full year with BSNL ₹1,999 plan. Get, unlimited calls, daily 1.5 GB data, 100 SMS per day and 330-day validity.
Recharge via BSNL Website or SelfCare App and save 2% instantly. Offer ends 15th October.https://t.co/yDeFrwKDl1 #BSNL #BSNL4G #BSNLPlan… pic.twitter.com/4TQBBkGpsm
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 30, 2025
BSNL के 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आप पूरे 330 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फोन कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में डेली 1.5GB डेटा का भी एक्सेस मिलता है। साथ ही प्लान में आप डेली 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी इन दिनों ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर भी लाई है। इस प्लान को कंपनी की साइट व ऐप के जरिए एक्टिवेट कराने पर आपको 2 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह ऑफर 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हैं, तो आप इस रिचार्ज के साथ कम कीमत में सालभर तक के बेनेफिट्स को पा सकते हैं।