Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 11, 2025, 12:05 PM (IST)
BSNL VoWi-Fi
BSNL ने छात्रों और बजट यूजर्स के लिए एक खास प्रीपेड योजना पेश की है। इस योजना का नाम Learners Plan है, जिसकी कीमत सिर्फ 251 रुपये है। योजना की वैधता 28 दिन की है, यानी लगभग 9 रुपये प्रति दिन। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 28 दिन के लिए 100GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और राष्ट्रीय रोमिंग मुफ्त जैसी सुविधाएं मिलती हैं। खास बात यह है कि डेटा पर कोई दैनिक लिमिट नहीं है, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई और इंटरनेट की जरूरतों के लिए इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 मुफ्त SMS भी इस योजना में शामिल हैं। और पढें: 100GB डेटा बस 251 रुपए में, BSNL ने स्टूडेंट के लिए लॉन्च किया सस्ता प्लान
BSNL समय-समय पर सस्ते और बजट फ्रेंडली प्लान लाता रहता है। यह कंपनी सरकारी है और कभी-कभी कुछ खास ऑफर भी देती है। उदाहरण के लिए हाल ही में Children’s Day पर BSNL ने छात्रों के लिए एक स्पेशल प्लान लॉन्च किया था, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100GB डेटा मिलते थे। Learners Plan भी ऐसा ही सस्ता और आसान प्लान है। इससे छात्र और कम खर्च करने वाले लोग आसानी से फायदा उठा सकते हैं। और पढें: BSNL लाया स्टूडेंट्स के लिए खास प्लान, मिलेगा 100GB, कीमत मात्र 251 रुपये
Exams loading? Don’t let your data run out!
With BSNL Learners Plan ₹251, get 100GB data + unlimited calling and 100 SMS per day for 28 days – perfect for online coaching, mock tests & video lectures.
Offer valid till 13 Dec 2025और पढें: रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल सिर्फ 225 रुपए में, BSNL ने लॉन्च किया सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान
Recharge via #BReX https://t.co/41wNbHpQ5c… pic.twitter.com/5fHUMfP6pv
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 10, 2025
इस योजना का ऑफर केवल 2 दिन तक ही उपलब्ध रहेगा। यूजर्स को 13 दिसंबर 2025 तक इस प्लान को रिचार्ज कराना होगा ताकि वे इसके सभी लाभ उठा सकें। BSNL के अनुसार यह योजना निजी कंपनियों के प्लान की तुलना में काफी किफायती है और इसमें कई अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं। इसलिए जो लोग कम खर्च में ज्यादा डेटा और कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है।
इसके अलावा BSNL ने अपने बाकी बजट प्लान्स में भी छात्रों और सामान्य यूजर्स के लिए ऑप्शन रखे हैं। उदाहरण के लिए कंपनी का वार्षिक प्रीपेड प्लान 2,399 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रति दिन और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इसके अलावा फेमस Rs 1 Freedom Plan को फिर से पेश किया गया है, जिसमें 30 दिन के लिए मुफ्त कॉलिंग और डेटा लाभ शामिल हैं। BSNL जल्द ही अपनी 5G सेवा भी लॉन्च करने वाली है।