Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 15, 2025, 12:16 PM (IST)
BSNL VoWi-Fi
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक खास सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह प्लान सीमित समय के लिए है और बेहद कम कीमत में ज्यादा फायदे देता है। BSNL ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस प्लान की जानकारी शेयर की, जिसके बाद यह चर्चा में आ गया है। कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को नए ऑफर देकर फिर से तेजी से बढ़ने की कोशिश कर रही है। इस प्लान का मकसद खासकर उन यूजर्स को जोड़ना है जो सस्ते में ज्यादा डेटा और कॉलिंग सुविधाएं चाहते हैं।
BSNL का यह सिल्वर जुबली प्रीपेड प्लान सिर्फ 225 रुपये में उपलब्ध है और इसकी वैधता 30 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB 4G डेटा रोजाना, अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। कंपनी की फेयर यूजेज पॉलिसी के तहत, अगर यूजर दिन का डेटा खत्म कर देता है तो स्पीड 40kbps हो जाती है। इस कीमत में इतने फायदे मिलने से यह प्लान बजट यूजर्स के लिए काफी शानदार बन जाता है।
A special plan for a special milestone!
Celebrate 25 years of BSNL with the ₹225 Silver Jubilee Plan.
Unlimited Calls | 2.5GB/Day | 100 SMS/Day | 30 Days Validity
🔗 Recharge Here https://t.co/yDeFrwK5vt#SwitchToBSNL #BSNL #PrepaidPlan #SilverJubileeCelebration pic.twitter.com/Hg6HQcGteG
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 13, 2025
BSNL ने बताया कि यह प्लान मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। पुराने ग्राहक इसे BSNL की वेबसाइट या BSNL Self Care App के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं नए ग्राहक नजदीकी BSNL रिटेलर या BSNL Common Service Centre जाकर इस प्लान का लाभ ले सकते हैं। BSNL सेंटर न सिर्फ SIM जारी करते हैं बल्कि बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज जैसी कई सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं। इस वजह से यह प्लान ग्रामीण और छोटे शहरों के ग्राहकों के लिए भी बेहद आसान और सुलभ हो जाता है।
BSNL ने कुछ दिन पहले ही सिल्वर जुबली FTTH (Fiber-to-the-Home) प्लान भी पेश किया था। यह प्लान 625 रुपये प्रति माह की कीमत के साथ आता है और इसमें 2500GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है, जिसकी स्पीड 70Mbps तक रहती है। इसके साथ ही ग्राहकों को 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 127 प्रीमियम चैनल देखने की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं इस FTTH प्लान में JioHotstar और SonyLIV जैसे OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जो इसे खास बनाती है।
BSNL ने हाल के महीनों में कई ऑफर और प्लान लॉन्च किए हैं। इसका कारण कंपनी का दोबारा अपने पुराने ग्राहक बेस को वापस पाना है। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ने अप्रैल महीने में करीब 0.2 मिलियन कुल ग्राहक और लगभग 1.8 मिलियन एक्टिव यूजर खो दिए थे। इसी गिरावट को रोकने के लिए कंपनी अब ज्यादा डेटा, एंटरटेनमेंट और बजट-फ्रेंडली प्लान बाजार में ला रही है। BSNL को उम्मीद है कि सिल्वर जुबली प्रीपेड और FTTH प्लान जैसे ऑफर्स उसकी स्थिति को दोबारा मजबूत करेंगे और यूजर्स को बेहतर अनुभव देंगे।