comscore

BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

BSNL कंपनी ने Diwali Bonanza ऑफर लाइव कर दिया है। इस ऑफर के तहत नए यूजर्स को फ्री सिम के साथ डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स मिलेंगे।

Published By: Manisha | Published: Oct 15, 2025, 06:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL Diwali Bonanza: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी दिवाली के मौके पर देशवासियों के लिए खास तोहफा लेकर आई है। यह तोहफा खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान है और सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में स्विच करने का मन बना रहे हैं। ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी ने Diwali Bonanza ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी नए और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। आइए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए Diwali Bonanza ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर को कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए रिवील किया है। पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि इस दिवाली BSNL Swadeshi कनेक्शन के साथ अपनी जिंदगी रोशन करें। news और पढें: BSNL का नया तोहफा, लाया 2500GB हाई-स्पीड वाला प्लान, कीमत मात्र 625 रुपये


कंपनी ने ग्राहकों के लिए 1 रुपये का BSNL Diwali Bonanza ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर सिर्फ नए बीएसएनएल यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस ऑफर में यूजर्स को मात्र 1 रुपये में 30 दिन तक की वैलिडिटी वाला प्लान मिलेगा। इस प्लानमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS भी मिलेंगे। कंपनी मात्र 1 रुपये वाले प्लान के साथ ग्राहकों को BSNL सिम फ्री दे रही है।

सिर्फ इतने दिन लाइव रहेगा ऑफर

BSNL का यह ऑफर सीमित समय तक के लिए ही है, जो कि आज यानी 15 अक्टूबर से लाइव हो गया है। साथ ही यह ऑफर 15 नवंबर तक जारी रहने वाला है। इसके अलावा, ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल के इस ऑफर का फायदा सिर्फ नए ग्राहकों को ही मिलेगा।