Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 21, 2025, 09:20 AM (IST)
BSNL New Year Special Plan: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। नए साल की शुरुआत से पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए कई ऐसे प्लान लेकर आ रही है, जिनको एक्टिवेट कराकर यूजर्स सालभर तक टेंशन फ्री हो जाएं। अगर आप भी ऐसे यूजर्स में से हैं, जो कि टैरिफ बढ़ने की टेंशन में 1 बार में ही सालभर तक का प्लान एक्टिव करा लेते हैं, तो बीएसएनएल का एक प्लान आज हम आपके लिए चुनकर लाएं हैं। यह प्लान न केवल 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आता है बल्कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा व SMS जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL ने पेश कर दिया इतना सस्ता रिचार्ज प्लान
BSNL कंपनी ने अपने X हैंडल के जरिए इस एनुअल प्लान की जानकारी दी है। यह कंपनी का कोई नया प्लान नहीं है, लेकिन नए साल की शुरुआत से पहले कंपनी ने अपने इस मौजूदा प्लान को टीज करना शुरू कर दिया है। बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत अन्य प्रतिद्वंदी कंपनियों की कीमत से काफी कम है। और पढें: Jio ने CNAP फीचर किया लॉन्च, अब फोन पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम
Poore saal ka tension khatam – sirf ek recharge!
और पढें: BSNL का 90 दिन चलने वाला प्लान, जानें कीमत
BSNL ₹2399 plan ke saath mile:
📶 2GB data har din
📞 Unlimited calling
✉️ 100 SMS daily
🗓️ Validity poore 365 dinNo recharge reminders. No interruptions.
Bas saal bhar uninterrupted connectivity.
Recharge via BReX:… pic.twitter.com/qGOhdQOvWp— BSNL India (@BSNLCorporate) December 20, 2025
कंपनी के इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है, जो कि 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल का सालभर चलने वाला यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस देता है, जो कि पूरे साल यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी यूजर्स को सालभर मिलेगी। इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS के बेनेफिट्स भी मिलेंगे।
जहां सरकारी टेलीकॉम कंपनी 2500 रुपये से भी कम में यूजर्स को 1 साल तक की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आती है, वहीं प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इन्हीं बेनेफिट्स के लिए यूजर्स के 3000 से 4000 रुपये वसूल कर रही हैं। Jio कंपनी 3599 रुपये की कीमत में 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लाती है, जो कि यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा का एक्सेस देता है। वहीं, Airtel के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में भी ऐसे ही 3599 रुपये और 3999 रुपये के प्लान शामिल हैं। अगर आप BSNL यूजर्स हैं, तो आपको काफी फायदा होने वाला है। कंपनी कम दाम में आपको खूब लंबी वैलिडिटी के साथ डेली डेटा, डेली SMS और Unlimited डेटा वाला प्लान देती है।