comscore

रोज 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL ने पेश कर दिया इतना सस्ता रिचार्ज प्लान

जब मोबाइल रिचार्ज लगातार महंगे हो रहे हैं, ऐसे समय में BSNL ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकारी कंपनी ने कम कीमत में रोजाना ज्यादा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो बजट यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 20, 2025, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में एक बार फिर मोबाइल रिचार्ज महंगे होने की तैयारी में हैं। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ बढ़ाने का संकेत दे रही हैं, ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है। BSNL ने एक बेहद किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹347 है। यह प्लान करीब 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसका रोज का खर्च ₹5 से भी कम पड़ता है। कम बजट में ज्यादा फायदे देने वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है, जो डेटा और कॉलिंग दोनों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। news और पढें: BSNL Learners Plan: 100GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल पूरे 28 दिन तक, कीमत बस इतनी

₹347 वाले BSNL प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं यूजर्स को?

BSNL के इस ₹347 वाले प्लान में ग्राहकों को पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स सभी शामिल हैं, यानी कहीं भी यात्रा करते समय अलग से रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। डेटा की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, जिससे कुल मिलाकर लगभग 100GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। यह प्लान खासतौर पर छात्रों, वर्क फ्रॉम होम करने वालों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। news और पढें: BSNL ने फिर लॉन्च किया वायरल 1 रुपये वाला Freedom Plan, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

प्राइवेट कंपनियों से कितना सस्ता है BSNL का यह रिचार्ज प्लान?

अगर इस प्लान की तुलना प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से करें तो BSNL का यह ऑफर काफी सस्ता पड़ता है। जहां प्राइवेट कंपनियों के 56 दिन वाले प्लान की कीमत अक्सर ₹500 या उससे ज्यादा होती है, वहीं BSNL का प्लान करीब ₹150 सस्ता है। हालांकि इसकी वैलिडिटी थोड़ी कम हो सकती है लेकिन कीमत और मिलने वाले फायदों को देखें तो यह डील काफी शानदार है।

4G से 5G की तैयारी में BSNL कितना आगे निकल चुका है?

कंपनी ने हाल ही में 1 लाख स्वदेशी 4G मोबाइल टावर लगाने का बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। यह पूरा नेटवर्क भारतीय टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसे फ्यूचर रेडी बनाया गया है, ताकि आगे चलकर 5G में आसानी से बदला जा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL अगले साल की शुरुआत में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। इसके साथ ही BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक खास क्रिसमस प्लान भी लाने वाला है, जिसकी झलक कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर दिखा चुकी है।