comscore

Airtel के सबसे दमदार ब्रॉडबैंड प्लान, 100Mbps स्पीड के साथ मिलेगा OTT बिल्कुल फ्री

Airtel के पास दो खास ब्रॉडबैंड प्लान हैं। इन दोनों में सुपर फास्ट डेटा मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही, 22 से अधिक ओटीटी ऐप का एक्सेस मुफ्त में दिया रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2025, 03:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Airtel का 50GB डेटा, प्लान चलेगा 30 दिन

Airtel देश की दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है, जिसमें न केवल प्रीपेड और पोस्डपेड यूजर्स के लिए प्लान्स को पेश किया है बल्कि ब्रॉडबैंड यूजर्स को ध्यान में रखकर अपने पोर्टफोलियो में धमाकेदार प्लान एड किए हैं। इन ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plans) में हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। इनमें कॉलिंग मिलती है। साथ ही, मनोरंजन के लिए OTT का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाता है। आज हम आपको इस रिचार्ज गाइड में कंपनी दो खास ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें 100Mbps की स्पीड से डेटा के साथ-साथ 22 से अधिक ओटीटी ऐप और टीवी चैनल दिए जा रहे हैं। news और पढें: Airtel का धाकड़ प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

Airtel Broadband Plans

699 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

एयरटेल का 699 रुपये वाला बजट ब्रॉडबैंड प्लान है। इस पैक में घंटों बात करने के लिए अनलिमटेड कॉलिंग दी जा रही है। इंटरनेट के लिए 40 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, गूगल वन सब्सक्रिप्शन के तहत 100GB क्लाउड स्टोरेज दी जा रही है। इतना ही नहीं प्लान में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल पैक के साथ JioHotstar, ZEE5 और Airtel Xstream मुफ्त में दिया जा रहा है। इसमें Perplexity Pro AI भी मिल रहा है।

899 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस ब्रॉडबैंड प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और गूगल वन (Google One) का एक्सेस फ्री में ऑफर किया जा रहा है। साथ में Perplexity Pro AI मिल रहा है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इस ब्रॉडबैंड प्लान में JioHotstar और ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें Airtel Xstream व टीवी चैनल भी दिए जा रहे हैं, जिसकी कीमत 350 रुपये है।

कहां मिलेंगे दोनों ब्रॉडबैंड प्लान ?

खबर में ऊपर बताए गए दोनों ब्रॉडबैंड प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हैं, जहां से दोनों को खरीदा जा सकता है। अंत में बताते चलें कि टेलीकॉम एयरटेल ने इस साल 121 रुपये व 181 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया था। इन दोनों प्लान में क्रमश: 8GB व 15GB डेटा मिलता था। इन दोनों में 30 दिन की समय सीमा दी जा रही थी।