Published By: Mona Dixit| Published: Jul 20, 2023, 01:55 PM (IST)
iOS 16 और iPadOS 16 के फोटोज ऐप में एक शानदार फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं। आमतौर यूजर्स ऐसी किसी फीचर की तलाश में रहते हैं। Apple iPhone Photos ऐप के जरिए कुछ ही स्टेप में आसानी से ऐसा कर सकते हैं। यह वीडियो के साथ भी काम करता है।
iPhone फोटोज ऐप, फोटो में टेक्स्ट की पहचान भी कर सकता है और उसे फोटो से कॉपी भी किया जा सकता है। इसके लिए उस फोटो को ओपन करें, जिसमें टेक्स्ट है। फिर नीचे कोने में स्कैनिंग आइकन पर क्लिक करें। अब सभी टेक्स्ट हाइलाइट हो जाएगा। वहां से आप टेक्स्ट सिलेक्ट कर सकते हैं और उसे कॉपी कर सकते हैं, ट्रांसलेट कर सकते हैं या शेयर कर सकते हैं।
आपके फोन में कुछ फोटो और वीडियो ऐसी होती हैं, जिन्हें आप किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए भी आईफोन के इस ऐप में Hidden Album का फीचर मिलता है। इसे आप पासवर्ड लगाकर बाकी सभी से सुरक्षित रख सकते हैं।
iPhone में स्टोरेज खत्म होने की चिंता हमेशा सताती रहती है। इस कारण फोन में अधिक फोटो और वीडियोज नहीं रख सकते हैं। Photos App में एक ऐसी सुविधा मिलती है, जो ऑटोमैटिक डुप्लिकेट फोटो और वीडियो के बारे में बताती है। जरूरत पड़ने पर जगह खाली करने के लिए इस सुविधा का यूज करके ऐसी फोटोज को डिलीट कर सकते हैं।
ऐसे बहुत से ऐप्स हैं जो आपके iPhone में फोटोज ऐप तक एक्सेस पाने के लिए परमिशन मांगते हैं। कई बार आप गलती है या जल्दी में किसी अनचाहे ऐप को भी एक्सेस दे देते हैं। हालांकि, आप iPhone की प्राइवेसी सेटिंग्स में आसानी से देख सकते हैं कि किन ऐप्स के पास फोटोज का एक्सेस है।