comscore

iPhone 17 इस देश में मिल रहा है सबसे सस्ता, जनिए US-UAE समेत इन देशों में कीमत

Cheapest Country to buy iPhone 17 series with price Comparison US india UAE Japan Hong Kong: किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता iPhone 17

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 10, 2025, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 17 Pro pricezoom icon
18

किस देश में मिल रहा सबसे सस्ता iPhone 17

iPhone 17 अब दुनिया भर में लॉन्च हो चुका है और लोग इसे खरीदने के लिए बहुत उत्साहित हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये फोन कहां सबसे सस्ता मिलेगा? iPhone की कीमत सिर्फ मॉडल पर नहीं, बल्कि देश के हिसाब से भी बदलती है। इसकी वजह है टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी और करेंसी रेट। अगर आप सही देश से खरीदें, तो आप हजारों रुपये बचा सकते हैं। आइए जानते हैं US, UAE, जापान और हांगकांग में iPhone 17 की कीमत कितनी है और सबसे अच्छी डील कहां मिलेगी।

iPhone 17 Series price in americazoom icon
28

अमेरिका में iPhone 17 की कीमत

अमेरिका में iPhone 17 का बेस मॉडल 256GB वर्जन के लिए $799 (लगभग ₹70,502) में मिलता है। अमेरिका में यह iPhone खरीदने के लिए सबसे सस्ते देशों में से एक है, जैसे-जैसे स्टोरेज बढ़ती है, कीमत भी बढ़ती है। उदाहरण के लिए, Pro Max 2TB मॉडल $1,999 (लगभग ₹1,76,700) में आता है।

iPhone 17 Series price in indiazoom icon
38

भारत में iPhone 17 की कीमत

भारत में iPhone 17 का बेस मॉडल ₹82,900 में उपलब्ध है। वहीं iPhone 17 Pro Max 2TB वर्जन ₹2,29,900 में बिकता है। iPhone खरीदने के लिए भारत को दुनिया के सबसे महंगे बाजारों में से एक माना जाता है। भारत में टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी की वजह से कीमत ज्यादा रहती है।

iPhone 17 price in britain and UAEzoom icon
48

ब्रिटेन और UAE में iPhone 17 की कीमत

ब्रिटेन में iPhone 17 की कीमत लगभग अमेरिका के बराबर £799 है। वहीं UAE में बेस मॉडल AED 3,399 (लगभग ₹81,639) में मिलता है, जो भारत से सस्ता है।

iphone 17 price Japan and Hong Kongzoom icon
58

जापान और हांगकांग में iPhone 17 की कीमत

जापान में iPhone 17 की शुरुआत ¥129,800 (लगभग ₹77,687) से होती है, जबकि हांगकांग में HK$6,899 (लगभग ₹79,323) में मिलता है। हांगकांग में टैक्स-फ्री शॉपिंग का फायदा भी मिलता है, जिससे कीमत और किफायती हो जाती है।

iPhone 17 series with price (2)zoom icon
68

IPhone सबसे सस्ता कहां है?

तुलना करने पर पता चलता है कि iPhone 17 भारत में सबसे महंगा है। सबसे कम कीमत अमेरिका में है, फिर जापान, हांगकांग और UAE में हैं।

iPhone 17 series with pricezoom icon
78

IPhone 17 की प्री-ऑर्डर और बिक्री

iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू होंगे, ऑफिशियल सेल 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी, यानी इस दिन से आप सीधे स्टोर या ऑनलाइन जाकर फोन खरीद सकते हैं। अगर आप नए iPhone 17 को जल्दी पाना चाहते हैं, तो प्री-ऑर्डर करना सबसे अच्छा तरीका है।

iPhone 17 series with pricezoom icon
88

IPhone 17 खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें

अगर आप iPhone 17 विदेश से खरीद रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी जरूरी है। सबसे पहले यह देखें कि आपकी देश में वॉरंटी काम करती है या नहीं। इसके अलावा import duty और टैक्स की जानकारी लें ताकि कीमत में कोई छुपा खर्च न हो। फोन के लिए सही Sim और नेटवर्क का भी ध्यान रखें। एक्सचेंज रेट बदल सकते हैं, इसलिए खरीदने से पहले रेट जरूर चेक करें। हमेशा Apple के ऑफिशियल रिटेलर्स से ही खरीदारी करें और खरीदारी की रसीद और जरूरी डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखें, ताकि वॉरंटी या कस्टम्स में कोई समस्या न हो।