Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 09, 2023, 02:12 PM (IST)
मोटोरोला के इस मोबाइल में 6.55 इंच का POLED कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। पावर के लिए ऐज 30 फ्यूजन में Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं, इस फोन की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
इस स्मार्टफोन के 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले वाले मोबाइल में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 120W हाइपर चार्ज का सपोर्ट मिला है।
इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन में यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 50MP मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर से लैस है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, गैलेक्सी ए54 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वी 27 प्रो के 12GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड स्क्रीन और कलर चेंजिंग ग्लास पैनल मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी दी गई है।
यह वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसके 16GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.74 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दी गई है। कैमरे की बात करें, तो फोन में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।