Published By: Mona Dixit| Published: Apr 15, 2023, 09:42 AM (IST)
Oppo के इस 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1612×720 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Panda glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद सकता हैं।
इस 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन नाइट और पोट्रेट मोड के साथ आता है।
स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट में आता है। फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में MediaTek 6833 प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है। यह 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है। स्मार्टफोन ColorOS 13 पर रन करता है।
Oppo A78 5G की कीमत 18,999 रुपये है। इसे अमेजन सेल में खरीदने पर 1500 रुपये की छूट है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है