Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 11, 2024, 09:16 AM (IST)
Samsung Galaxy A16 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Arm Mali G57 MC2 GPU मिलता है। वहीं, यह फोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसको अगले 6 वर्ष तक अपडेट मिलता रहेगा।
Samsung Galaxy A16 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। कंपनी का कहना है कि मिड रेंज में आने वाले इस फोन की स्क्रीन काफी ब्राइट है। इसमें क्लियर और शार्प इमेज दिखती हैं।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 5mp का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50mp का प्राइमरी सेंसर और 2mp का मैक्रो लेंस है। इस हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, स्लो मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
क्लियर वीडियो कॉलिंग और शानदार सेल्फी क्लिक करने के लिए Samsung Galaxy A16 5G में 16mp का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इस फोन की बैटरी को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसको IP54 की रेटिंग भी मिली है। यह स्प्लैश प्रूफ है। यानी कि यह डिवाइस आसानी से पानी की छींटे झेल सकता है।
Samsung Galaxy A16 में 8GB रैम मिलती है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए16 लाइट ग्रीन, गोल्ड और ब्लू ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस मोबाइल फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, इस हैंडसेट का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।
HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फोन की खरीद पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। स्मार्टफोन पर 800 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। इतना ही नहीं अमेजन से हैंडसेट को 15,650 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।