comscore

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung फोन पर ऑफर की भरमार, सस्ते को और सस्ते में खरीदने का चांस

50MP Camera 5000mAh Battery featured Samsung Galaxy A16 5G on amazon price specification offers: Samsung Galaxy A16 5G अमेजन इंडिया पर क्लासिक ऑफर के साथ अवेलेबल है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 11, 2024, 09:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy A16 5G (7)zoom icon
18

Samsung Galaxy A16 5G Performance

Samsung Galaxy A16 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Arm Mali G57 MC2 GPU मिलता है। वहीं, यह फोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसको अगले 6 वर्ष तक अपडेट मिलता रहेगा।

Samsung Galaxy A16 5G (1)zoom icon
28

Samsung Galaxy A16 5G Display

Samsung Galaxy A16 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। कंपनी का कहना है कि मिड रेंज में आने वाले इस फोन की स्क्रीन काफी ब्राइट है। इसमें क्लियर और शार्प इमेज दिखती हैं।

Samsung Galaxy A16 5G (3)zoom icon
38

Samsung Galaxy A16 5G Camera

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 5mp का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50mp का प्राइमरी सेंसर और 2mp का मैक्रो लेंस है। इस हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, स्लो मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy A16 5G (8)zoom icon
48

Samsung Galaxy A16 5G Selfie Camera

क्लियर वीडियो कॉलिंग और शानदार सेल्फी क्लिक करने के लिए Samsung Galaxy A16 5G में 16mp का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

Samsung Galaxy A16 5G (4)zoom icon
58

Samsung Galaxy A16 5G Battery

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इस फोन की बैटरी को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसको IP54 की रेटिंग भी मिली है। यह स्प्लैश प्रूफ है। यानी कि यह डिवाइस आसानी से पानी की छींटे झेल सकता है।

Samsung Galaxy A16 5G (6)zoom icon
68

Samsung Galaxy A16 5G Storage

Samsung Galaxy A16 में 8GB रैम मिलती है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A16 5G (2)zoom icon
78

Samsung Galaxy A16 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए16 लाइट ग्रीन, गोल्ड और ब्लू ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस मोबाइल फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, इस हैंडसेट का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।

Samsung Galaxy A16 5G (9)zoom icon
88

Samsung Galaxy A16 5G Offers

HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फोन की खरीद पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। स्मार्टफोन पर 800 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। इतना ही नहीं अमेजन से हैंडसेट को 15,650 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।