Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 20, 2025, 01:21 PM (IST)
YouTube
नई दिल्ली में हुए Annual Impact Summit में YouTube ने भारत के लिए कई नई AI फीचर्स, पार्टनरशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का ऐलान किया। कंपनी का कहना है कि वह देश में पढ़ाई-लिखाई, जानकारी और क्रिएटिव काम करने वालों को और बेहतर बनाना चाहती है। इस कार्यक्रम में मौजूद सरकारी अधिकारियों ने भी कहा कि YouTube के ये कदम डिजिटल सुरक्षा, भरोसेमंद जानकारी और लोगों की कमाई बढ़ाने जैसे देश के बड़े लक्ष्यों के साथ मेल खाते हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरकारी संस्थानों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सहयोग से लोगों को भरोसेमंद जानकारी और डिजिटल स्किल्स तक बेहतर पहुंच मिल सकेगी।
YouTube के अनुसार भारत के 98% यूजर्स प्लेटफॉर्म का यूज जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं। इसी आधार पर कंपनी ने भारतीय क्रिएटिव इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए मुंबई के Indian Institute of Creative Technologies (IICT) के साथ नई पार्टनरशिप की घोषणा की। इसके तहत छात्रों के लिए Create with AI फंडिंग प्रोग्राम, इंडस्ट्री विशेषज्ञों के साथ नॉलेज-सेशन और एनीमेशन, गेमिंग व फिल्म से जुड़े आर्टिस्ट प्रोजेक्ट शामिल होंगे। IICT के CEO विश्वास देओस्कर ने कहा कि यह पहल छात्रों को उन टेक्नोलॉजी से जोड़ देगी जिनका यूज विश्वभर की क्रिएटिव इंडस्ट्री में किया जाता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में AI एनीमेशन और गेमिंग जैसे क्षेत्रों में निर्माण प्रक्रिया को तेजी से बदलने वाला है।
कंपनी ने मेडिकल शिक्षा में भी एक बड़ा कदम उठाया है। YouTube अब AIIMS की नर्सिंग कॉलेज के साथ मिलकर काम करेगा। इसके तहत वाउंड केयर, हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल जैसे प्रोफेशनल नर्सिंग कोर्स YouTube पर डाल दिए जाएंगे, ताकि देशभर के नर्सिंग छात्र और नर्सें इन्हें आसानी से देख सकें। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. लता वेंकटेशन ने कहा कि अभी तक ये ट्रेनिंग सिर्फ कैंपस में ही मिलती थी लेकिन अब हर कोई इन तक पहुंच सकेगा। इसके साथ YouTube ने यह भी बताया कि वह हेल्थ से जुड़ी भरोसेमंद जानकारी को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा और डिजिटल वेल-बीइंग को भी बेहतर बनाएगा। अब प्लेटफॉर्म पर First Aid जैसे विषयों पर सही और भरोसेमंद वीडियो आसानी से मिलेंगे। साथ ही यूजर्स अपने Shorts देखने पर डेली लिमिट भी सेट कर सकेंगे, ताकि वे ज्यादा स्क्रॉलिंग से बच सकें।
YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कई नए AI टूल्स शुरू किए हैं। सबसे बड़ा फीचर एक ऐसा AI है जिसमें लोग वीडियो देखते-देखते ही कोई भी सवाल पूछ सकेंगे और तुरंत जवाब पा जाएंगे। अभी यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी में है, लेकिन जल्दी ही हिंदी में भी आने वाला है। YouTube Create ऐप में भी एक नया AI फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर raw video को देखकर खुद ही पहला एडिट बना देता है। इससे क्रिएटर्स का एडिटिंग में बहुत समय बच जाता है। कंपनी ने likeness detection system का भी ओपन बीटा शुरू किया है। यह सिस्टम क्रिएटर्स को बताएगा कि कहीं किसी AI-बने वीडियो में उनका चेहरा बिना पूछे तो इस्तेमाल नहीं किया गया। अगर ऐसा होता है तो क्रिएटर उस वीडियो को हटाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। YouTube का कहना है कि ये सारे नए टूल्स भारत के क्रिएटर्स, छात्रों और संस्थानों को और बेहतर बनाने के लिए लाए गए हैं। कंपनी आगे भी ऐसे टूल्स और सीखने के नए मौके देती रहेगी, ताकि देश और तेजी से डिजिटल रूप में बढ़ सके।