
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2023, 12:02 PM (IST)
WhatsApp और Twitter ने फरवरी महीने में लाखों भारतीयों के अकाउंट बैन किए हैं। कंपनी ने बैन अकाउंट्स की जानकारी अपनी मंथली रिपोर्ट में सबमिट की है। व्हाट्सऐप द्वारा बैन किए गए अकाउंट्स की संख्या 45 लाख से ऊपर की है। कंपनी का कहना है कि यह व्हाट्सऐप अकाउंट गलत तरीके से चलाए जा रहे थे। वहीं, ट्विटर ने भारत में बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा देने वाले 6.8 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स। और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा
WhatsApp अप्रैल मंथली रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि नए IT Rules 2021 के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने 45 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 4,597,400 अकाउंट्स को बैन किया गया है, जबकि 1,298,000 अकाउंट्स को यूजर्स की तरफ से शिकायत मिलने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सऐप को फरवरी में 2,804 शिकायतें रिपोर्ट हुई थी। वहीं, इस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने 1 महीने के अंदर 504 शिकायतों पर कार्रवाई की। कंपनी का कहना है कि वह अपनी सभी शिकायतों पर कार्रवाई करते हैं, बस उन रिपोर्ट की गई शिकायतों का जवाब नहीं दिया जाता जो पिछलों शिकायतों के समान ही होती हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
Twitter की बात करें, तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अपनी IT Rules, 2021 के तहत फाइल की मंथली रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने भारत में 6.8 लाख अकाउंट्स को बैन किए हैं। इन अकाउंट्स की संख्या 6,82,420 है। कंपनी का कहना है कि बैन किए गए सभी अकाउंट्स बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा दे रहे थे। यह अकाउंट 26 जनवरी से 25 फरवरी तक के बीच बैन किए गए हैं।
कंपनी का कहना है कि इनमें से 1,548 अकाउंट आतंकवाद को ट्विटर पर प्रमोट कर रहे थे, इस वजह से इन्हें बैन करना जरूरी था। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में उन्हें 1 महीने के अंदर 73 शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से उन्होंने 27 शिकायतों पर कार्रवाई की।
सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 (IT Rules 2021) के तहत वह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जिनका यूजरबेस 50 लाख से ऊपर का है, वह हर महीने एक अनुपालन रिपोर्ट फाइल करेंगे। इस रिपोर्ट में वही प्राप्त हुआ सभी शिकायतें और उन पर की गई कार्रवाई की डिटेल्स प्रोवाइड करेंगे।