comscore

क्या है GPMI, जिससे HDMI केबल और DisplayPort को मिलेगी मात

HDMI (High-Definition Multimedia Interface) को जल्द टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि चीन में GPMI (General Purpose Multimedia Interface) को पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस प्लेटफॉर्म की डिटेल।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2025, 03:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HDMI (High-Definition Multimedia Interface) केबल को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। पिछले कई दशकों से इसका उपयोग हाई क्वालिटी की ऑडियो और वीडियो प्रदान करने के लिए टीवी से लेकर गेमिंग कंसोल तक में किया जा रहा है। हालांकि, अब इस केबल को GPMI (General Purpose Multimedia Interface) से जोरदार टक्कर मिलने वाली है, जिसे कुछ दिन पहले चीन में पेश किया गया है। हम इस आर्टिकल में आपको यह बताने जा रहे हैं कि GPMI क्या है और यह कैसे एचडीएमआई को पछाड़ सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से…

क्या है GPMI

जीपीएमआई यानी जनरल पर्पस मीडिया इंटरफेस केबल को खासतौर पर वीडियो, ऑडियो, नेटवर्क और पावर ट्रांसमिट करने के लिए तैयार किया गया है। यह दो वेरिएंट टाईप-सी और टाईप-बी में अवेलेबल है। पहला वेरिएंट 96Gbps बैंडविड्थ पर 240W पावर सप्लाई करता है, जबकि टाईप-बी से 192Gbps बैंडविड्थ पर 480W पावर ट्रांसमिट की जा सकती है। इन दोनों वेरिएंट को 8के वीडियो का सपोर्ट मिला है।

इस केबल के आने से यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा और डेटा स्ट्रीम करने के लिए लगने वाली केबल की संख्या भी कम हो जाएगी। साथ ही, केबल के जरिए एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में तेजी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीपीएमआई को 50 चीनी कंपनियों ने साथ मिलकर तैयार किया है। इनमें Hinsense, Skyworth और TCL जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं।

कैसे है यह HDMI से बेहतर

रिपोर्ट की मानें, तो GPMI Type-C अपने दूसरे वेरिएंट टाईप-बी से स्लो है, लेकिन USB4 पोर्ट से फास्ट है। इस केबल की स्पीड 96Gbps है, जो स्टैंडर्ड यूएसबी4 पोर्ट की स्पीड से दोगुना अधिक है। अब HDMI 2.1 और डिस्प्लेपोर्ट 2.1 UGBR20 से तुलना करें, तो यह केबल इन दोनों से बेहतर है, क्योंकि यह 192 जीपीएस बैंडविड्थ पर डेटा ट्रांसफर करती है। वहीं, एचडीएमआई 2.1 और डिस्प्लेपोर्ट 2.1 बिना किसी पावर के क्रमशः 48Gbps और 80Gbps पर टॉप आउट प्रोड्यूस करती हैं।

कुल मिलाकर कहें, तो जीपीएमआई केबल बायडायरेक्शन, स्ट्रीमिंग, हाई पावर सप्लाई और डेटा ट्रांसफर के मामले में मौजूदा एचडीएमआई केबल्स से बेहतर है। चूंकि GPMI टाइप-सी मॉडल में भी उपलब्ध है। ऐसे में माना जा सकता है कि यह यूएसबी टाईप-सी पोर्ट सपोर्ट करेगी।