
Vodafone Idea (Vi) ने सैटेलाइट कंपनी AST SpaceMobile के साथ मिलकर काम शुरू किया है। इसका मकसद यह है कि भारत के गांवों और दूर-दराज के इलाकों में भी मोबाइल नेटवर्क मिल सके, जहां अभी तक नेटवर्क नहीं पहुंचा है। AST SpaceMobile ऐसी टेक्नोलॉजी बना रही है जिससे बिना टावर और बिना किसी खास मशीन के आपका मोबाइल सीधे सैटेलाइट से जुड़ जाएगा। इससे आप आसानी से कॉल और इंटरनेट चला सकेंगे। यह टेक्नोलॉजी आने वाले समय में गांवों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।
Vi ने बताया कि AST SpaceMobile ने एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पहली बार स्पेस से सीधे मोबाइल फोन पर वॉयस और वीडियो कॉल करने में सफलता मिली है। इतना ही नहीं जून 2023 में कंपनी ने 4G नेटवर्क से 10 Mbps की स्पीड पर इंटरनेट डाउनलोड करके दिखाया और सितंबर 2023 में पहली बार 5G कॉल भी की गई। साल 2024 में इस टेक्नोलॉजी में AT&T, Verizon, Google और Vodafone जैसी दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने पैसे लगाए हैं। इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी और भी बेहतर और मजबूत होने वाली है।
🚀 BREAKING: Vi teams up with $ASTS – because sometimes cell towers just aren’t enough.
In a move that screams “Welcome to 2025,” Vodafone Idea (Vi) joins forces with AST SpaceMobile to beam 4G/5G directly from space—no fancy handset, no apps—just pure satellite magic .
It’s… pic.twitter.com/Au8ZsBplT9
— Jorge A. (@JorgeAvalos1) June 18, 2025
अभी यह तय नहीं हुआ है कि भारत में यह सैटेलाइट वाली सर्विस कब शुरू होगी। लेकिन Vi का कहना है कि जैसे ही सही समय आएगा, वे सबको इसकी जानकारी देंगे। Vi की बड़ी कंपनी Vodafone Plc पहले से ही AST SpaceMobile के साथ मिलकर काम कर रही है। दोनों मिलकर एक ऐसी टेक्नोलॉजी बना रहे हैं जिससे बिना नेटवर्क के भी मोबाइल में 4G और 5G काम करेगा। यानी अगर फोन में नेटवर्क नहीं है, तब भी आप आसानी से कॉल, इंटरनेट और वीडियो कॉल कर सकेंगे।
Vi और AST SpaceMobile की यह नई टेक्नोलॉजी अब SpaceX की Starlink को सीधी टक्कर देगी। Starlink पहले ही Reliance Jio और Airtel के साथ मिलकर भारत में सैटेलाइट सेवा लाने की तैयारी कर रही है। जून 2024 में Starlink को भारत में काम करने की मंजूरी भी मिल गई है। सरकार ने भी फैसला लिया है कि अब सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन की जगह प्रशासनिक तरीके से दिया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ फिक्स्ड जगहों के बीच कम्युनिकेशन के लिए होगा। Vi की यह कोशिश देश के उन इलाकों में भी इंटरनेट और मोबाइल सुविधा पहुंचाएगी, जहां आज भी नेटवर्क नहीं पहुंचा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language