comscore

बिना नेटवर्क भी यूजर्स कर पाएंगे कॉल्स और चला सकेंगे इंटरनेट, Vi लाने वाला है कमाल की टेक्नोलॉजी

Vodafone Idea जल्द ही एक कमाल की टेक्नोलॉजी लाने वाला है। जिसकी मदद से आपके फोन में नेटवर्क नहीं है, फिर भी आप कॉल कर सकेंगे और इंटरनेट चला रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 19, 2025, 05:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने सैटेलाइट कंपनी AST SpaceMobile के साथ मिलकर काम शुरू किया है। इसका मकसद यह है कि भारत के गांवों और दूर-दराज के इलाकों में भी मोबाइल नेटवर्क मिल सके, जहां अभी तक नेटवर्क नहीं पहुंचा है। AST SpaceMobile ऐसी टेक्नोलॉजी बना रही है जिससे बिना टावर और बिना किसी खास मशीन के आपका मोबाइल सीधे सैटेलाइट से जुड़ जाएगा। इससे आप आसानी से कॉल और इंटरनेट चला सकेंगे। यह टेक्नोलॉजी आने वाले समय में गांवों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। news और पढें: Vodafone Idea यूजर्स हुए खुश, नंबर चालू रखने में मदद रखेंगे ये 2 सस्ते प्लान, जानें कीमत

स्पेस से पहली बार हुआ मोबाइल कॉल और वीडियो कॉल

Vi ने बताया कि AST SpaceMobile ने एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पहली बार स्पेस से सीधे मोबाइल फोन पर वॉयस और वीडियो कॉल करने में सफलता मिली है। इतना ही नहीं जून 2023 में कंपनी ने 4G नेटवर्क से 10 Mbps की स्पीड पर इंटरनेट डाउनलोड करके दिखाया और सितंबर 2023 में पहली बार 5G कॉल भी की गई। साल 2024 में इस टेक्नोलॉजी में AT&T, Verizon, Google और Vodafone जैसी दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने पैसे लगाए हैं। इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी और भी बेहतर और मजबूत होने वाली है। news और पढें: Vi का 299 रुपये का प्लान, मिलेगा ये सब

भारत में कब शुरू होगी यह सेवा?

अभी यह तय नहीं हुआ है कि भारत में यह सैटेलाइट वाली सर्विस कब शुरू होगी। लेकिन Vi का कहना है कि जैसे ही सही समय आएगा, वे सबको इसकी जानकारी देंगे। Vi की बड़ी कंपनी Vodafone Plc पहले से ही AST SpaceMobile के साथ मिलकर काम कर रही है। दोनों मिलकर एक ऐसी टेक्नोलॉजी बना रहे हैं जिससे बिना नेटवर्क के भी मोबाइल में 4G और 5G काम करेगा। यानी अगर फोन में नेटवर्क नहीं है, तब भी आप आसानी से कॉल, इंटरनेट और वीडियो कॉल कर सकेंगे।

भारत में Starlink को मिलेगी सीधी टक्कर

Vi और AST SpaceMobile की यह नई टेक्नोलॉजी अब SpaceX की Starlink को सीधी टक्कर देगी। Starlink पहले ही Reliance Jio और Airtel के साथ मिलकर भारत में सैटेलाइट सेवा लाने की तैयारी कर रही है। जून 2024 में Starlink को भारत में काम करने की मंजूरी भी मिल गई है। सरकार ने भी फैसला लिया है कि अब सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन की जगह प्रशासनिक तरीके से दिया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ फिक्स्ड जगहों के बीच कम्युनिकेशन के लिए होगा। Vi की यह कोशिश देश के उन इलाकों में भी इंटरनेट और मोबाइल सुविधा पहुंचाएगी, जहां आज भी नेटवर्क नहीं पहुंचा है।