31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter के आ गए इतने बुरे दिन? बेचे जा रहे ऑफिस के सामान

Twitter की वित्तीय हालात काफी खराब हो गई है। माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिस के कई सामानों की नीलामी की है। एलन मस्क की कंपनी जल्द दिवालिया हो सकती है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 23, 2023, 08:58 PM IST

Twitter-Blue-Tick

Twitter इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने पिछले दिनों सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च किया है। यही नहीं, ट्विटर के करीब 70 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी है। पिछले सप्ताह रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए ऑफिस के सामान की नीलामी की गई थी। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए ट्विटर के कई ऑफिस एसेट को बेचा गया।

एलन मस्क ने ट्विटर को एक फायदे की कंपनी बनाने के लिए कर्मचारियों को फ्री में मिलने वाले खाना को भी बंद किया है। साथ ही, ऑफिस एक्सपेंस में भी बड़ी मात्रा में कटौती की गई है। ट्विटर ने इस ऑनलाइन ऑक्शन को हैरीटेज ग्लोबल पार्टनर की मदद से अंजाम दिया है। 17 जनवरी को हुई इस नीलामी में ऑफिस के फर्नीचर, कॉफी मशीन, कांफ्रेंस टेबल, लोगो, सिंबल और आइकॉनिक ब्लू बर्ड स्टैचू की बोली लगाई गई। ऑनलाइन लगी इस बोली में ट्विटर ब्लू बर्ड स्टैचू के लिए सबसे ज्यादा 1 लाख डॉलर (लगभग 78 लाख रुपये) की बोली लगाई गई।

बिक गए ऑफिस के सामान

इस ऑक्शन में बिकने वाले अन्य आइटम्स की बात करें तो 190 सेमी का एक प्लांटर बॉक्स डिजाइन किया गया @ सिम्बल है, जिसकी कीमत 15 हजार डॉलर (लगभग 12.22 लाख रुपये) लगाई गई। इसके अलावा ट्विटर का कांफ्रेंस रूम टेबल 10,500 डॉलर (लगभग 8.55 लाख रुपये) में नीलाम हुआ। ट्विटर के ऑफिस से मरजोको एसप्रेसो मशीन 13,500 हजार डॉलर (लगभग 10.5 लाख रुपये) में बिका। इन सामानों के अलावा ट्विटर के ऑफर से साइकिल से चलने वाले चार्जिंग स्टेशन, स्टैंडिंग डेस्क, गूगल जामबोर्ड, डिजाइनर फर्नीचर आदि नीलाम हुए।

TRENDING NOW

बिगड़े वित्तीय हालात

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से ही यह कई वजहों से सुर्खियों में रहा है। मस्क ने ट्विटर खरीदने के साथ ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल समेत कई टॉप आफिसर को सबसे पहले कंपनी से निकाला। इसके बाद हजारों कर्मचारियों की छंटनी की, जिसकी वजह से पिछले तीन महीनों से माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी विवादों में रही है। ट्विटर की बागडोर एलन मस्क के हाथ में आने के बाद कई एडवर्टाइजर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए, जिसकी वजह से कंपनी की वित्तीय हालात कमजोर हुई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सबकुछ ठीक नहीं रहा तो कंपनी दिवालिया हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language