Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2023, 11:27 AM (IST)
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर 34.99 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर यह पेनल्टी इसलिए लगाई गई, क्योंकि ऑपरेटर्स अनचाही कॉल व मैसेज रोकने में विफल हुए। यह जानकारी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की है। और पढें: Starlink सैटेलाइट इंटरनेट भारत में कब होगा शुरू? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताए देरी के कारण
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने साल 2021 से 2022 के बीच क्रमश: 15,382 और 32,032 को डिस्कनेक्ट किया और Telecom Commercial Communication Customers Preference Regulation (TCCCPR) 2018 का भी उल्लंघन किया था। इस वजह से कंपनियों पर 34,99,98,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। और पढें: Starlink लॉन्च फिर टला, सरकार ने स्पेक्ट्रम प्राइसिंग पर उठाए सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई ने पिछले महीने यानी जून में टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल कॉल और मैसेज पर रोक लगाने का आदेश दिया था। साथ ही, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए भी कहा गया था, जहां से ग्राहक इस सेवा को बंद कर सकें। और पढें: TRAI ने सस्ते इंटरनेट के लिए पब्लिक Wi-Fi टैरिफ पर लगाया ब्रेक, अब सस्ते में मिलेगा डेटा
इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाले एक फिल्टर को भी लगाने का निर्देश दिया गया था, जो स्पैम कॉल और मैसेज की पहचान करके उसपर रोक लगा सकें।
इससे पहले साल 2020 में भी ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों पर फर्जी मैसेज और कॉल पर लगाम न लगाने की वजह से भारी जुर्माना लगाया था। उस समय भी कंपनियों ने TCCCPR 20218 का उल्लंघन किया था।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में एक सर्वे किया गया, जिससे पता चला कि 76 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने व्हाट्सऐप बिजनेस (WhatsApp Business) से लेकर फेसबुक (Facebook) और इंटस्टाग्राम (Instagram) तक पर फेक मैसेज व कॉल प्राप्त हुए। इससे यह पता चलता है कि अनचाही कॉल या मैसेज में तेजी से वृद्धि हो रही है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो TRAI फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए कॉलर आईडी फीचर पर काम कर रहा है। इसके आने से प्रमोशनल कॉल्स पर लगाम लगेगी और यूजर्स को इनकमिंग कॉल आने पर कॉलर का नाम और फोटो दिखाई देगी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कॉलर आईडी फीचर को इस साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।