comscore

दिल्ली वालों की लगी लॉटरी, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो इस ऐप पर भेजो और पाओ ₹50,000 तक हर महीने!

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, अब आप ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो भेजकर हर महीने ₹50,000 तक कमा सकते हैं। बस ‘Traffic Prahari’ ऐप डाउनलोड करो, फोटो या वीडियो भेजो और इनाम जीतो। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 03:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर ‘Traffic Prahariऐप को नए रूप में लॉन्च किया है, जिसमें आम लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत कर सकते हैं। यह ऐप 1 सितंबर 2024 से दोबारा शुरू हुआ है और इसका मकसद है ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ाना। इस पहल में आम नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा दिया गया है ताकि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा में सहयोग दे सके।

ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

कोई भी एंड्रॉयड या iPhone यूजर Traffic Prahari ऐप को Google Play Store या App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और OTP से साइन अप करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद, आप ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो या वीडियो इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। जरूरी है कि फोटो या वीडियो में दिन, समय और लोकेशन की जानकारी साफ-साफ दिखे ताकि शिकायत की पुष्टि की जा सके। शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम उसे जांचती है और अगर सही पाई जाती है तो संबंधित वाहन चालक को चालान भेजा जाता है।

रिपोर्टिंग से मिल सकता है इनाम

इस ऐप का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें शिकायत दर्ज कराने वालों को इनाम भी मिल सकता है। हर महीने जो व्यक्ति सबसे ज्यादा और सही रिपोर्ट भेजता है, उसे ₹50,000 तक का नकद इनाम दिया जाता है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने वाले को ₹25,000 तीसरे को ₹15,000 और चौथे को ₹10,000 का इनाम मिलता है। इससे न केवल लोगों की जागरूकता बढ़ती है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए यह आय का एक जरिया भी बनता जा रहा है।

टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा की नई पहल

इस ऐप की शुरुआत 2015 में ‘ट्रैफिक सेंटिनल स्कीम’ के रूप में हुई थी, लेकिन अब इसे नई टेक्नोलॉजी और बेहतर सुविधा के साथ दोबारा लाया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एसके सिंह ने बताया कि आम जनता की भागीदारी से ट्रैफिक कानूनों का पालन और बेहतर तरीके से किया जा सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी इस पहल की सराहना की है। इस ऐप से लोग सिर्फ शिकायत नहीं कर रहे, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं और सड़क पर नियमों का पालन कराने में मदद कर रहे हैं। ट्रैफिक प्रहरी ऐप एक ऐसा मंच बनकर उभरा है जहां टेक्नोलॉजी और जनता मिलकर सड़क सुरक्षा को बेहतर बना रहे हैं।