
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 03:17 PM (IST)
Delhi Traffic Police
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर ‘Traffic Prahari’ ऐप को नए रूप में लॉन्च किया है, जिसमें आम लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत कर सकते हैं। यह ऐप 1 सितंबर 2024 से दोबारा शुरू हुआ है और इसका मकसद है ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ाना। इस पहल में आम नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा दिया गया है ताकि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा में सहयोग दे सके।
कोई भी एंड्रॉयड या iPhone यूजर Traffic Prahari ऐप को Google Play Store या App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और OTP से साइन अप करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद, आप ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो या वीडियो इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। जरूरी है कि फोटो या वीडियो में दिन, समय और लोकेशन की जानकारी साफ-साफ दिखे ताकि शिकायत की पुष्टि की जा सके। शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम उसे जांचती है और अगर सही पाई जाती है तो संबंधित वाहन चालक को चालान भेजा जाता है।
🚨 Delhites can report traffic violations by taking pictures of vehicle and post on Prahari app.
Top contributors (snitchers) are rewarded.
• Rs 50,000 for first place
• Rs 25,000 for second place
• Rs 15,000 for third place
• Rs 10,000 for fourth place pic.twitter.com/QUMdoCQXd8— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 28, 2025
इस ऐप का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें शिकायत दर्ज कराने वालों को इनाम भी मिल सकता है। हर महीने जो व्यक्ति सबसे ज्यादा और सही रिपोर्ट भेजता है, उसे ₹50,000 तक का नकद इनाम दिया जाता है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने वाले को ₹25,000 तीसरे को ₹15,000 और चौथे को ₹10,000 का इनाम मिलता है। इससे न केवल लोगों की जागरूकता बढ़ती है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए यह आय का एक जरिया भी बनता जा रहा है।
Delhi has introduced Traffic Prahari, a unique initiative that empowers citizens to report traffic violations and earn rewards. Through the Traffic Prahari app, available on Google Play Store, anyone can play a role in improving road discipline.#delhi #traffic #latestUpdates pic.twitter.com/LCiBMk5phB
— TNAHSIN UPDATE (@tnahsinupdate) July 28, 2025
इस ऐप की शुरुआत 2015 में ‘ट्रैफिक सेंटिनल स्कीम’ के रूप में हुई थी, लेकिन अब इसे नई टेक्नोलॉजी और बेहतर सुविधा के साथ दोबारा लाया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एसके सिंह ने बताया कि आम जनता की भागीदारी से ट्रैफिक कानूनों का पालन और बेहतर तरीके से किया जा सकता है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी इस पहल की सराहना की है। इस ऐप से लोग सिर्फ शिकायत नहीं कर रहे, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं और सड़क पर नियमों का पालन कराने में मदद कर रहे हैं। ट्रैफिक प्रहरी ऐप एक ऐसा मंच बनकर उभरा है जहां टेक्नोलॉजी और जनता मिलकर सड़क सुरक्षा को बेहतर बना रहे हैं।