comscore

Gmail से Zoho Mail में स्विच करना अब हुआ आसान, जानें सबसे सिंपल तरीका

क्या आप Gmail से Zoho Mail में स्विच करना चाहते हैं? क्या आप अपने ईमेल, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर कैसे करें? अगर हां तो यह गाइड आपके लिए है। यहां हम आसान तरीका बताएंगे जिससे आपका ईमेल स्विचिंग प्रोसेस बहुत सरल हो जाएगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 08, 2025, 11:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

हाल के वर्षों में लोग अपनी प्राइवेसी और बेहतर ईमेल एक्सपीरियंस के लिए Gmail के ऑप्शन तलाश रहे हैं। ऐसे में Zoho Mail तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह ईमेल सेवा विशेष रूप से प्रोफेशनल्स और छोटे व्यवसायों के लिए यूजफुल साबित हो रही है। Zoho Mail में कस्टम डोमेन सपोर्ट, बिना Ads वाला इंटरफेस और बेहतरीन प्राइवेसी फीचर्स मौजूद हैं, अगर आप भी Gmail से Zoho Mail में स्विच करने का सोच रहे हैं तो यह प्रक्रिया आसान और सुरक्षित है। इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना किसी डेटा लॉस के Gmail से Zoho Mail में अपने ईमेल, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर कर सकते हैं।

Zoho Mail अकाउंट कैसे बनाएं?

सबसे पहले आपको Zoho Mail पर अकाउंट बनाना होगा, आप Zoho Mail की वेबसाइट पर जाकर फ्री अकाउंट साइन अप कर सकते हैं या अपनी जरूरत के अनुसार पेड प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद Gmail में IMAP को एनेबल करना जरूरी है। इसके लिए Gmail सेटिंग्स में जाएं और “Forwarding and POP/IMAP” सेक्शन में जाकर IMAP को ऑन करें। यह Zoho को आपके Gmail डेटा तक पहुंचने की अनुमति देता है।

Gmail से Zoho Mail में डेटा ट्रांसफर कैसे करें?

इसके बाद Zoho Mail के Import/Export टूल का इस्तेमाल करें। Zoho Mail सेटिंग्स में जाकर Migration Wizard के माध्यम से आप अपने Gmail के ईमेल, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा Gmail सेटिंग्स में फॉरवर्डिंग को एनेबल करना न भूलें। इससे आपके नए Zoho Mail अकाउंट पर आने वाले सभी नए मैसेज मिलते रहेंगे और आप किसी भी महत्वपूर्ण ईमेल को मिस नहीं करेंगे।

अपने कॉन्टैक्ट्स और सेवाओं को Zoho Mail पर कैसे अपडेट करें?

अंत में अपने सभी कॉन्टैक्ट्स और सेवाओं को अपडेट करना जरूरी है। अपने दोस्तों, परिवार और कॉलीग्स को अपने नए ईमेल के बारे में बताएं और इसे बैंकिंग, सब्सक्रिप्शन और सोशल मीडिया जैसी सेवाओं में अपडेट करें। Zoho Mail न सिर्फ प्राइवेसी पर फोकस करता है बल्कि एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल के साथ सुरक्षित ईमेल एक्सपीरियंस भी देता है। ऐसे यूजर्स के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है जो अपने ईमेल पर ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं।