Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 10, 2024, 09:56 AM (IST)
डिजिटल दौर में अब बच्चों को भी स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की आदत लग चुकी है। वे दिनभर टीवी से ज्यादा फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसी बुरी आदत से बच्चों को दूर रखने के लिए सरकार एक सख्त कदम उठाने वाली है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही एक नया कानून बनाने वाली है, जिसके तहत 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया जाएगा। दरअसल, यह फैसला बच्चों को सोशल मीडिया के जरिए होने वाले नुकसान से बचाने के लिए है। आइए जानते हैं इस बैन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Meta का हैलोवीन सरप्राइज, अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलेगा ‘Ghost Posts’ फीचर
16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया सरकार का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही इस पर एक नया कानून बनाने वाली है। यदि यह कानून लागू हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के लिए एक उम्र सीमा तय करने वाला पहला देश बन जाएगा। इसके बाद बच्चे Facebook, Instagram, Tiktok, Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। और पढें: GTA 6 भारत में कब लॉन्च होगा, प्री-बुकिंग कब शुरू होगी और कितने में मिलेगा? जानिए पूरी डिटेल्स
इस नए नियम के बाद 16 साल तक के बच्चे अपना सोशल मीडिया अकाउंट नहीं बना सकेंगे। इसके अलावा, यह नया नियम उन बच्चों पर भी लागू होगा, तो पहले ही अपना अकाउंट क्रिएट कर चुके हैं। फिलहाल, यह कानून लाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इस कानून को लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है। और पढें: सरकार ने AI को लेकर पेश किए नए नियम, सोशल मीडिया में होगा ये बड़ा बदलाव!
ऑस्ट्रेलियाई सरकार का मानना है कि टेक कंपनियां यंग यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षा देने में असफल हो रही हैं। इसी से बचने के लिए सरकार अब तय उम्र सीमा वाला नया नियम लाने की तैयारी में है। इसके अलावा, सरकार ने यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी होगी कि वे उनके यूजर्स की उम्र तय सीमा से ज्यादा की हो।
भले ही इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हो रही हो, लेकिन संभावना जताई जा सकती है कि भविष्य में अन्य देश भी इस फैसले के साथ जाकर अपने देश में भी बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को बैन कर सकते हैं।