Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 25, 2024, 11:56 AM (IST)
Samsung Galaxy M55 अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन की कई फोटोज ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इससे संबंधित कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित कीमत, कलर व लॉन्चिंग का पता चला है। अब इस अपकमिंग डिवाइस के फीचर्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं…
mspoweruser की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अपकमिंग Samsung Galaxy M55 फोन 6.7 इंच के सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स होगी। इसके बेजल भी पतले होंगे। इसका वजन 180 ग्राम के आसपास हो सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। तस्वीरें क्लिक करने के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
पावर के लिए Samsung Galaxy M55 में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 या फिर Exynos 1380 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।
सैमसंग गैलेक्सी एम55 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जाएगी। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन को अगले पांच वर्षों तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलता रहेगा।
हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एम 55 5जी का पेज ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हुआ था, जिससे फोन के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, सैमसंग की तरफ से अभी तक फोन की लॉन्चिंग या फिर प्राइसिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy M55 की शुरुआती कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला Xiaomi, Vivo, Realme, Lava और Oppo जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स से होगा।