comscore

कमाल का जुगाड़! Samsung Galaxy A32 5G को बना दिया पावरबैंक, लगाई 30000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy A32 5G यूजर ने कमाल का जुगाड़ किया है। उसने अपने स्मार्टफोन में 30,000mAh की बैटरी फिट कर दी और दावा किया कि इसे एक सप्ताह तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 03, 2023, 05:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung के फोन में एक यूजर ने 30000mAh की बैटरी लगा दी।
  • यूजर ने दावा किया कि फोन की बैटरी 7 दिनों तक चलती है।
  • इसे पावरबैंक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल लॉन्च होने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कुछ गिने-चुने ब्रांड्स 6,000mAh या 7,000mAh की बैटरी के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च करते हैं। अगर, आपको यह कहा जाए कि एक यूजर ने अपने स्मार्टफोन में 30,000mAh की बैटरी लगाई है, तो आपको हैरानी होगी। एक यूजर ने Samsung के बजट स्मार्टफोन Galaxy A32 5G में जुगाड़ का इस्तेमाल करके 30,000mAh बैटरी लगा दी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। यूजर के जुगाड़ ने इस फोन की बैटरी 6 गुना बढ़ा दी।

7 घंटे में होता है फुल चार्ज

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, u/Downtown_Cranberry44 नाम के एक Reddit यूजर ने दावा किया है कि उसने Samsung Galaxy A32 5G के साथ आने वाले 5,000mAh बैटरी को रिप्लेस करके इसमें 30,000mAh की बैटरी फिट की है। स्टैंडर्ड पावर से 6 गुना ज्यादा पावर वाले बैटरी पैक के लग जाने के बाद फोन का बैटरी बैकअप सिंगल चार्ज में एक सप्ताह का हो गया।

यूजर ने अपन सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि 30,000mAh की बैटरी लगाने के बाद वह लगातार दो दिन से इसे इस्तेमाल कर रहा है। यूजर का दावा है कि इस फोन की 30,000mAh बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है।

आम तौर पर किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाली 5,000mAh की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर एक दिन आराम से चलती है। ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ब्रांड्स 5,000mAh या इसके आस-पास की क्षमता वाली बैटरी लगाते हैं। ऐसे में किसी फोन में 30,000mAh की बैटरी लगाने के बाद फोन की कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

पावर बैंक की तरह कर सकेंगे यूज

अपने एक्सपेरिमेंट में यूजर ने Samsung Galaxy 50e के कई बैटरी पैक को Galaxy A32 5G के बैक में जुगाड़ के साथ फिट किया है। इसकी वजह से फोन का वजन 500 ग्राम के करीब पहुंच जाता है। स्मार्टफोन के बैक में लगे इस मॉड में दो USB Type A आउटपोट पोर्ट्स लगे हैं, जिसकी मदद से यूजर अपने अन्य किसी डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा इनपुट के लिए USB Type C जैक और iPhone वाले लाइटनिंग पोर्ट्स दिए गए हैं।