
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 21, 2023, 07:23 PM (IST)
Samsung कंपनी ने इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) के मौके पर एक खास पहल शुरू की है। इस पहल के तहत दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपने स्मार्ट टीवी के जरिए यूजर्स के लिए इंटरैक्टिव योगा एक्सपीरिंयस करेगी। आप अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी में स्मार्ट योगा मैट को कनेक्ट करके सही पोस्चर में योगा कर सकेंगे। इसके लिए सैमसंग ने YogiFi हेल्थ-टेक कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। यह कंपनी AI इनेबल मैट लेकर आती है, जो कि गलत पोस्टर में योगा करते हुए यूजर को तुरंत फीडबैड देकर आसन ठीक करने की सलाह देता है। इंटरनेशनल योगा डे पर सैमसंग यूजर्स के लिए यकीनन कंपनी की तरफ से एक बड़ा तोहफा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
Samsung ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में इस नए इंटरैक्टिव योगा एक्सपीरिंयस की जानकारी दी है। जैसे कि हमने बताया इंटरैक्टिव योगा एक्सपीरिंयस के लिए सैमसंग ने YogiFi के साथ हाथ मिलाया है। YogiFi एक हेल्थ-टेक स्टार्टअप कंपनी है। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
इस कंपनी की साझेदारी में सैमसंग अपने स्मार्ट टीवी में दुनिया का पहला AI-इनेबल योगा मैट पेयर करने की सुविधा प्रोवाइड कर रही है। इस एआई मैट को आप सैमसंग टीवी से कनेक्ट करके सही पोस्चर में योगा कर सकेंगे। जैसे ही आप गलत आसन में योगा करेंगे, यह मैच तुरंत फीडबैक देकर आपको पोस्चर ठीक करने की सलाह देगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
योगा मैट को सैमसंग टीवी में YogiFi ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस ऐप को साल 2023 में लॉन्च हुए सभी सैमसंग टीवी में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें Samsung Neo QLED 4K व 8K TVs, OLED TV व Crystal 4K UHD TV रेंज आदि शामिल है। इन सब के अलावा, पुराने मॉडल्स पर भी जल्द इस ऐप का सपोर्ट लाइव किया जाएगा।
सैमसंग टीवी पर इस ऐप के जरिए लैंडस्कैप मोड में कॉन्टेंट देखा जा सकेगा। इस ऐप में 21 दिन के प्रोग्राम के तहत 3 लेवल दिए गए हैं, जिसमें Beginner, Intermediate और Advanced आदि शामिल है। वहीं, AI इनेबल योगा मैट में कई सेंसर्स दिए गए हैं, जो कि योगा के दौरान गलत पोस्टर को डिटेक्ट करके यूजर को अलर्ट करते हैं। इन अलर्ट के जरिए यूजर अपने योगा आसन को ठीक कर सकते हैं।