comscore

Realme कंपनी “Master Explorer Edition” स्मार्टफोन अब नहीं करेगी लॉन्च! रिपोर्ट में मिली जानकारी

कंपनी ने अब-तक “Master Explorer Edition” सीरीज के तहत Realme GT Master Explorer Edition और Realme GT2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। हालांकि, यह दोनों ही फोन भारत में लॉन्च नहीं हुए थे।

Published By: Manisha | Published: Apr 05, 2023, 08:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • “Master Explorer Edition” की जगह नई सीरीज दे सकती है दस्तक
  • “Master Explorer Edition” सीरीज के तहत लॉन्च हुए थे 2 फोन
  • दोनों ही फोन भारत में नहीं हुए लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme कंपनी अब “Master Explorer Edition” सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स लॉन्च नहीं करेगी। यह जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में कंपनी के चीनी रिजन के प्रेसिडेंट Xu Qi ने लेटेस्ट वीबो पोस्ट के हवाले से जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो Explorer Edition स्मार्टफोन्स को बंद करने के पीछे की वजह कंपनी ने प्रोडक्ट लाइन को पहले से ज्यादा सरल बनाना दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस सीरीज की जगह दूसरी सीरीज लेकर आने का भी इशारा दे दिया है। Realme GT2 Master Explorer Edition इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला आखिरी फोन होगा। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में Xu Qi के लेटेस्ट वीबो पोस्ट के हवाले से यह जानकारी सार्वजनिक की। रिपोर्ट के मुताबिक, Realme कंपनी के चीनी रिजन के प्रेसिडेंट Xu Qi ने अपने वीबो पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि अब कंपनी अपनी “Master Explorer Edition” सीरीज बंद कर रही है। इस सीरीज को बंद करने की वजह प्रोडक्ट लाइन को पहले से ज्यादा सरल करना बताया गया है। सिर्फ इतना नही नहीं प्रेसिडेंट ने यह भी इशारा दिया है कि जल्द ही एक नई सीरीज पेश की जाने वाली है, जो कि “Master Explorer Edition” सीरीज को रिप्लेस करेगी। हालांकि, उन्होंने इस अपकमिंग सीरीज के नाम से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

आपको बता दें, कंपनी ने अब-तक “Master Explorer Edition” सीरीज के तहत Realme GT Master Explorer Edition और Realme GT2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। हालांकि, यह दोनों ही फोन भारत में लॉन्च नहीं हुए थे। यह फोन अपने शानदार डिजाइन, ट्रेवल केस और हार्ड बैक कवर केस के लिए जाने जाते थे। इन स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता फैन्स के बीच एक अलग लेवल थी। सेल शुरू होते ही यह फोन आउट-ऑफ-स्टॉक हो जाया करते थे। ऐसे में कंपनी की तरह से इस सीरीज को बंद करने का फैसला यकिनन फैन्स के लिए हैरान कर देने वाला होगा।

Realme GT 2 Master Explorer edition specifications

खूबियों की बात करें, तो Realme GT 2 Master Explorer edition स्मार्टफोन में 6.7 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। अन्य डिस्प्ले फीचर्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स को HDR10+ सपोर्ट, 100 प्रतिशत DCI-P3 color gamut और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा, जैसे कि हमने बताया यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256 UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें dual vapor chamber liquid कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरे के साथ OIS सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का माइक्रोस्कोप लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग स्पीड फोन को महज 25 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है।