comscore

Oppo F23 Pro 5G फोन 15 मई को हो सकता है भारत में लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा संग मिलेंगे ये फीचर्स

यह पहली बार नहीं है कि ओप्पो एफ23 सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आई हो। इससे पहले कहा जा रहा था कि कंपनी मार्च 2023 में भारत में Oppo F23 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसी बीच अब प्रो वेरिएंट की लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

Published By: Manisha | Published: Apr 28, 2023, 02:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo F23 Pro 5G में मिल सकता है 32MP सेल्फी कैमरा
  • Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है फोन
  • फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इन दो स्मार्टफोन के बाद कहा जा रहा है कि अब कंपनी F सीरीज के तहत एक नया फोन लेकर आने वाली है। इस फोन का नाम Oppo F23 Pro 5G होगा। वहीं, अब इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट भी ऑनलाइन लीक हो गई है। साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 64MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Oppo F23 Pro 5G India launch Date and Price leak

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Mukul Sharma का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Oppo F23 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 15 मई 2023 को लॉन्च होगा। टिप्सटर की मानें, तो यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी 25,000 रुपये से 26,000 रुपये के बीच में लॉन्च करेगी। फोन में एक से ज्यादा वेरिएंट्स पेश किए जा सकते हैं, फिलहाल इनकी जानकारी साफ नहीं है।

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि ओप्पो एफ23 सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आई हो। इससे पहले कहा जा रहा था कि कंपनी मार्च 2023 में भारत में Oppo F23 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसी बीच अब प्रो वेरिएंट की लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

OPPO F23 Pro 5G specifications (expected)

-6.72 इंच LCD डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-64MP प्राइमरी कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-67W फास्ट चार्जिंग

लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो फोन में 6.72 इंच डिस्प्ले के दिया जा सकता है। यह LCD डिस्प्ले हो सकता है न कि AMOLED। डिस्प्ले में 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेट मिल सकती है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी, 2MP का सेकेंडरी और 40x माइक्रोस्कोप कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का धाकड़ फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता सकता है। फास्ट चार्जिंग के लिए SuperVOOC टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।