Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 07, 2025, 11:13 AM (IST)
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बुधवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान के कब्जे वाले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके लिए लेटेस्ट लोइटरिंग म्यूनिशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि लोइटरिंग म्यूनिशन तकनीक क्या है और कैसे काम करती है, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। यहां हम आपको टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताएंगे…
Loitering Munition को सुसाइड व कामीकाजे ड्रोन के नाम से जाना जाता है। यह हाइब्रिड वेपन ड्रोन व मिसाइल की तरह काम करता है। साधारण शब्दों में कहें तो यह ड्रॉन की तरह उड़कर अपने टारगेट की पुष्टि करता है और फिर उस पर मिसाइल की तरह हमला करके तबाह कर देता है। इससे दुश्मन का लक्षित ठिकाना खत्म हो जाता है और ज्यादा कैजुअल्टी भी नहीं होती है।
इस तरह के वेपन में टारगेट को पहचानने के लिए AI सिस्टम के साथ-साथ कैमरे और सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है। इनका साइज छोटा होता है, जिससे इन्हें डिटेक्ट करना दुश्मन के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इनमें ऑटो-पायलेट फंक्शन मिलता है, जिससे ये खुद ही काम करते हैं और इन्हें दूर से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इनकी सहायता से आसपास के क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाए बिना दुश्मन को खत्म किया जा सकता है।
लोइटरिंग म्यूनिशन इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि यह आर्टिफिशियल इटेलिजेंस, मॉनिटरिंग और सटीक-निर्देशित टेक राष्ट्रीय सुरक्षा का केंद्रीय हथियार बन रहा है। ये वेपन रियल टाइम में मॉनिटरिंग के माध्यम से लक्ष्य को सटीक रूप से पहचान कर नष्ट कर देता है।
India used precision strike weapon systems of the three forces, the Indian Army, Navy and Air Force, including loitering munitions.
The attacks were carried out only from Indian soil: Sources tell ANI News.
➡️ India has reportedly shot down a Pakistani fighter jet in the… pic.twitter.com/Zhf7L9PW8Q
— Indo-Pacific News – Geo-Politics & Defense (@IndoPac_Info) May 6, 2025
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जल, थल और वायु सेना ने मिलकर लोइटरिंग म्यूनिशन के जरिए आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया है। ये हमले भारतीय क्षेत्रों से किए गए हैं। इससे भारतीय सैनिकों और लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी एयर जोन में जाने की जरूरत नहीं पड़ी।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिया गया है।