comscore

Operation Sindoor: क्या है Loitering Munition, जिससे पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को किया गया तबाह

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए Loitering Munition का इस्तेमाल किया है। यहां जानिए नई तकनीक और इसकी खूबियों के बारे में।

Published By: Ajay Verma | Published: May 07, 2025, 11:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बुधवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान के कब्जे वाले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके लिए लेटेस्ट लोइटरिंग म्यूनिशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि लोइटरिंग म्यूनिशन तकनीक क्या है और कैसे काम करती है, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। यहां हम आपको टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताएंगे…

क्या है Loitering Munition टेक्नोलॉजी

Loitering Munition को सुसाइड व कामीकाजे ड्रोन के नाम से जाना जाता है। यह हाइब्रिड  वेपन ड्रोन व मिसाइल की तरह काम करता है। साधारण शब्दों में कहें तो यह ड्रॉन की तरह उड़कर अपने टारगेट की पुष्टि करता है और फिर उस पर मिसाइल की तरह हमला करके तबाह कर देता है। इससे दुश्मन का लक्षित ठिकाना खत्म हो जाता है और ज्यादा कैजुअल्टी भी नहीं होती है।

इस तरह के वेपन में टारगेट को पहचानने के लिए AI सिस्टम के साथ-साथ कैमरे और सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है। इनका साइज छोटा होता है, जिससे इन्हें डिटेक्ट करना दुश्मन के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इनमें ऑटो-पायलेट फंक्शन मिलता है, जिससे ये खुद ही काम करते हैं और इन्हें दूर से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इनकी सहायता से आसपास के क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाए बिना दुश्मन को खत्म किया जा सकता है।

लोइटरिंग म्यूनिशन इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि यह आर्टिफिशियल इटेलिजेंस, मॉनिटरिंग और सटीक-निर्देशित टेक राष्ट्रीय सुरक्षा का केंद्रीय हथियार बन रहा है। ये वेपन रियल टाइम में मॉनिटरिंग के माध्यम से लक्ष्य को सटीक रूप से पहचान कर नष्ट कर देता है।

कहां से किया गया वेपन का इस्तेमाल

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जल, थल और वायु सेना ने मिलकर लोइटरिंग म्यूनिशन के जरिए आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया है। ये हमले भारतीय क्षेत्रों से किए गए हैं। इससे भारतीय सैनिकों और लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी एयर जोन में जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

पहलगाम हमला

आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिया गया है।