comscore

OpenAI ने GPT-5 से पहले लॉन्च किए दो नए ओपन मॉडल, GPT-OSS 120B और 20B, जानिए क्या है खास

GPT-5 से पहले OpenAI ने सबको चौंकाते हुए दो नए ओपन AI मॉडल लॉन्च किए हैं GPT-OSS 120B और 20B, ये मॉडल बिल्कुल फ्री हैं, कमर्शियल यूज के लिए भी। इससे डेवलपर्स और छोटी कंपनियों को AI बनाने में अब और ज्यादा मदद मिलेगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 06, 2025, 05:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GPT-5 के लॉन्च से ठीक पहले OpenAI ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने दो नए Open-weight AI मॉडल लॉन्च किए हैं GPT-OSS 120B और GPT-OSS 20B, यह OpenAI की पिछले 5 सालों में पहली बड़ी Open रिलीज है। ये दोनों मॉडल Apache 2.0 लाइसेंस के तहत मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें डेवलपर्स और कंपनियां बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकती हैं। इनका मुख्य उद्देश्य एजेंट-स्टाइल टास्क और एडवांस रीजनिंग वर्कफ्लो को बेहतर बनाना है।

कैसे काम करते हैं ये मॉडल?

GPT-OSS 120B बड़े सिस्टम के लिए और GPT-OSS 20B छोटे सिस्टम या लैपटॉप्स के लिए बनाए गए हैं। 20B मॉडल को सिर्फ 16GB रैम वाले लैपटॉप पर भी चलाया जा सकता है। दोनों मॉडल टेक्स्ट-बेस्ड हैं, यानी ये केवल टेक्स्ट पर काम करते हैं न तो ये इमेज बना सकते हैं और न ही ऑडियो समझ सकते हैं। लेकिन एक खास बात यह है कि ये मॉडल मुश्किल कामों के लिए OpenAI के पावरफुल क्लाउड मॉडल से जुड़ सकते हैं, जिससे यह एक “स्मार्ट एजेंट” की तरह काम करते हैं।

टेक्नोलॉजी और प्रदर्शन में कितने सक्षम हैं ये मॉडल?

ये मॉडल “Mixture-of-Experts” (MoE) टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जिसमें हर टोकन (शब्द) के साथ कम पावर का इस्तेमाल होता है इससे ये मॉडल तेज और एफिशिएंट बनते हैं। OpenAI ने इनका प्रदर्शन कोडफोर्सेस जैसे पॉपुलर बेंचमार्क पर टेस्ट किया, जिसमें 120B मॉडल को 2622 और 20B को 2516 स्कोर मिला, जो DeepSeek के R1 से बेहतर है। हालांकि ये स्कोर अभी भी OpenAI के पुराने o3 और o4-mini मॉडल से पीछे हैं।

कुछ कमजोरियां

इन मॉडल्स में सबसे बड़ी समस्या है “हैलिसिनेशन” यानी गलत या झूठी जानकारी देना। GPT-OSS 120B ने 49% और 20B ने 53% मामलों में झूठी बातें कहीं, जो पुराने o1 मॉडल (16%) से काफी ज्यादा है। OpenAI का कहना है कि छोटे मॉडल्स में जानकारी लिमिटेड होती है, जिससे यह समस्या आती है। हालांकि कंपनी ने इस बात का भरोसा दिया है कि इनका दुरुपयोग रोकने के लिए सुरक्षा जांच की गई है और यह “हाई रिस्क” कैटेगरी में नहीं आते। OpenAI का यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि AI की ओपन रेस में अब चीन की कंपनियां जैसे DeepSeek, Alibaba और Moonshot AI काफी आगे बढ़ चुकी हैं। OpenAI ने अब फिर से ओपन सोर्स की ओर लौट कर डेवलपर्स और पॉलिसीमेकर्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। Apache 2.0 लाइसेंस के तहत यह मॉडल फ्री में कमर्शियल यूज के लिए भी उपलब्ध हैं, जिससे स्टार्टअप्स और छोटी कंपनियों को बहुत फायदा मिल सकता है।