comscore

OnePlus Watch Lite की लॉन्च डेट आई सामने, OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 के साथ होगी पेश

OnePlus अपने नए स्मार्टवॉच मॉडल OnePlus Watch Lite को 17 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है। यह वॉच OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 के साथ पेश होगी। इसमें राउंड डायल, मेटल फ्रेम, लंबी बैटरी और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम और यूजफुल बनाते हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 09, 2025, 12:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने अपने नए स्मार्टवॉच मॉडल OnePlus Watch Lite को लॉन्च करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह नई स्मार्टवॉच 17 दिसंबर को OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 के साथ पेश की जाएगी। कंपनी ने इसके लिए एक खास माइक्रोसाइट भी बनाई है, जहां वॉच की खूबियों और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। इस वॉच का डायल गोल है और फ्रेम मेटल का है, जिससे यह दिखने में प्रीमियम लगेगी।

डिजाइन और कलर ऑप्शन

OnePlus Watch Lite में राउंड डायल दिया गया है, जो मेटल फ्रेम से घिरा हुआ है। वॉच के दाईं ओर एक क्राउन और एक अननोन (rectangular) बटन है, जिसका इस्तेमाल यूजर इंटरफेस नेविगेशन के लिए किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच रबर स्ट्रैप के साथ आएगी। कंपनी ने वॉच को ब्लैक और सिल्वर कलर्स में पेश करने का संकेत दिया है, जिसमें ब्लैक स्ट्रैप ब्लैक वॉच के साथ और बीज स्ट्रैप सिल्वर वॉच के साथ मिलेगा।

बैटरी, डिस्प्ले और कनेक्टिविटी

कंपनी का दावा है कि OnePlus Watch Lite की बैटरी लाइफ 10 दिन तक रहेगी। यह स्मार्टवॉच NFC कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी और यूजर इसे Android और iPhone दोनों से कनेक्ट कर सकेंगे। वॉच में एन्हांस्ड डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS भी दिया गया है। डिस्प्ले की खासियत यह है कि यह 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देगा, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकेगी। साथ ही इसमें Aqua Touch फीचर है, जिससे वॉच को गीले हाथों से भी ऑपरेट किया जा सकेगा।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

OnePlus Watch Lite में हेल्थ और फिटनेस के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 60 सेकंड वेलनेस ओवरव्यू, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ओडोमीटर, वर्कआउट ट्रैकर और कैलोरी काउंटर शामिल हैं। यानी यूजर अपनी फिटनेस और हेल्थ को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वॉच भारत में लॉन्च होगी या नहीं, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसे 17 दिसंबर से उपलब्ध कर दिया जाएगा।