
OnePlus कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस के फोल्डेबल फोन को OnePlus Open नाम के साथ लाया जा सकता है। लीक्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस फोल्डेबल फोन साल 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। पिछले ही दिनों फोन की लॉन्च डेट सामने आई थी। लीक में कहा गया था कि यह फोन 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि वनप्लस ओपन की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। फैन्स को वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
टिप्सटर Max Jambor ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि OnePlus Open स्मार्टफोन 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इसी टिप्सटर ने नए ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि वनप्लस ओपन की लॉन्चिंग आगे बढ़ गई है। जैस फैन्स वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनके इसके लिए अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
Open Launch got pushed back a bit, but no worries the delay is actually good in a way
Open was supposed to have a BOE screen but turns out it was 👎🏼 – new panels are from Samsung ✅
Stay tuned for an exciting device!
More to follow 🔜— Max Jambor (@MaxJmb) August 1, 2023
ट्वीट में टिप्सटर ने बताया कि वनप्लस फोल्डेबल फोन लॉन्च में हो रही देरी, ग्राहकों के लिए अच्छी साबित होगी। टिप्सटर ने इसकी वजह भी ट्वीट में साफ की है। कहा जा रहा है कि वनप्लस कंपनी BOE द्वारा सप्लाई स्क्रीन से संतुष्ट नहीं थी, इस वजह से उन्होंने BOE स्क्रीन के ऑर्डर्स को रिजेक्ट कर दिया है। अब कंपनी डिस्प्ले के लिए Samsung पैनल का इस्तेमाल करने वाली है। वनप्लस कंपनी नहीं चाहती कि उनके यूजर्स को डिस्प्ले से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े।
वनप्लस ओपन स्मार्टफोन के फीचर्स कई बार ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो वनप्लस ओपन फोन में 7.8 इंच का AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले मिलता। इसके साथ इसमें एक 6.3 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होंगे। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके साथ फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस ओपन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी और 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। इसके साथ कैमरा सेटअप में एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन का पेरिस्कोप सेंसर 3X ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ दस्तक देगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4800mAh की होने की उम्मीद है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language