comscore

Moto pad 60 PRO टैबलेट दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Moto pad 60 PRO स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2025, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto pad 60 PRO भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। कंपनी के इस लेटेस्ट टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट 12GB तक RAM के साथ आता है। इस टैबलेट में ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल रहा है। मोटोरोला के नए टैबलेट की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Moto pad 60 PRO Specs

Moto pad 60 PRO स्मार्टफोन में 12.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3k और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस टैबलेट में Octa Core 4nm Dimensity 8300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी के इस टैबलेट में 12GB तक RAM दी गई है। इतना ही नहीं, मोटोरोला का यह टैबलेट JBL स्पीकर्स सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में 10,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

बता दें कि मोटोरोला का यह टैबलेट Moto Pen Pro के साथ आता है। कंपनी ने कहा कि क्रॉस कंट्रोल से यूजर अपने टैबलेट को पीसी के साथ आसानी से चला सकते है। स्वाइप टू स्ट्रीम से यूजर कुछ सेकंड में एप एक्टिविटीज को बड़ी स्क्रीन पर ट्रांसफर कर सकते हैं और फाइल ट्रांसफर से आप अपनी डिवाइसों के बीच फाइलों को आसानी से शेयर कर सकते हैं।

टैबलेट Android 14 पर रन करता है। इसे Android 16 तक अपडेट किया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ v5.3 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

टैबलेट की कीमत

मोटोरोला ने इस टैबलेट को 26,999 रुपये की शुरुआत में उतारा है। यह इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर के साथ इसे 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। टैबलेट एक कलर PANTONE Bronze Green में आया है। इसकी सेल 23 अप्रैल, 2025 से Flipkart पर शुरू हो जाएगी।