
टेक जाइंट Microsoft ने नए AI जेनरेटिव चैटबॉट को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जिसका नाम ‘Jugalbandi‘ है। यह चैटबॉट ChatGPT जैसी एआई तकनीक पर काम करता है और इसे खासतौर पर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों व किसानों के लिए बनाया गया है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर किया जा सकेगा। ग्रामीण लोग इस टूल के माध्यम से सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जान सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, जुगलबंदी चैटबॉट को अभी आम लोगों के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इस टूल को बेहतर बनाने के लिए AI4Bharat और Azure ओपनएआई सेवाओं की सहायता ली जा रही है। वर्तमान में यह टूल 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह चैटबॉट भारत में भाषा की समस्या को जड़ से खत्म करेगा और यह लोगों के बहुत काम आएगा।
कंपनी के अनुसार, जुगलबंदी चैटबॉट सरकार के डेटाबेस में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके यूजर को उनकी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। आसान शब्दों में कहें तो यह टूल ठीक पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करता है और यूजर के क्वेरी को समझकर सटीक जानकारी देता है। इसकी खूबी है कि यह टाइपिंग और वॉइस नोट दोनों को समझने में सक्षम है।
आपको बता दें कि जुगलबंदी एआई चैटबॉट को सबसे पहले अप्रैल में पेश किया गया था। इस चैटबॉट की टेस्टिंग Bhashini में चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले iOS यूजर्स की सहुलियत के लिए फोन लिंक फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर अपने आईफोन को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले कंप्यूटर व लैपटॉप से जोड़ सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर जरूरी मैसेज या कॉल को मिस नहीं करेंगे और उन्हें बार-बार फोन चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले फोन लिंक फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज किया था।
कंपनी ने फोन लिंक फीचर से पहले कंपनी ने एज ब्राउजर में इमेज क्रिएटर टूल को ऐड किया था। यूजर इस टूल के माध्यम से टेक्स्ट से इमेज तैयार कर सकते हैं। यह सुविधा डॉल-ई वाली तकनीक पर काम करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language