comscore

Microsoft ने Jugalbandi चैटबॉट किया पेश, ग्रामीणों और किसानों के आएगा बहुत काम

Microsoft भारत के ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के लिए नया 'Jugalbandi' चैटबॉट लाने वाला है। यह एआई टूल यूजर के क्वेरी को समझकर सटीक जानकारी देने में सक्षम है। इस टूल का उपयोग व्हाट्सऐप के जरिए किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 24, 2023, 06:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने जुगलबंदी चैटबॉट लॉन्च करने की अनाउंसमेंट कर दी है।
  • इस टूल को AI4Bharat के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।
  • यह चैटबॉट ChatGPT जैसी एआई तकनीक पर काम करता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक जाइंट Microsoft ने नए AI जेनरेटिव चैटबॉट को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जिसका नाम ‘Jugalbandi‘ है। यह चैटबॉट ChatGPT जैसी एआई तकनीक पर काम करता है और इसे खासतौर पर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों व किसानों के लिए बनाया गया है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर किया जा सकेगा। ग्रामीण लोग इस टूल के माध्यम से सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जान सकेंगे। news और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी

10 भाषाओं को करता है सपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, जुगलबंदी चैटबॉट को अभी आम लोगों के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इस टूल को बेहतर बनाने के लिए AI4Bharat और Azure ओपनएआई सेवाओं की सहायता ली जा रही है। वर्तमान में यह टूल 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह चैटबॉट भारत में भाषा की समस्या को जड़ से खत्म करेगा और यह लोगों के बहुत काम आएगा। news और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह

ऐसे काम करता है यह चैटबॉट

कंपनी के अनुसार, जुगलबंदी चैटबॉट सरकार के डेटाबेस में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके यूजर को उनकी भाषा में जानकारी प्रदान करता है। आसान शब्दों में कहें तो यह टूल ठीक पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करता है और यूजर के क्वेरी को समझकर सटीक जानकारी देता है। इसकी खूबी है कि यह टाइपिंग और वॉइस नोट दोनों को समझने में सक्षम है। news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

यहां चल रही है टेस्टिंग

आपको बता दें कि जुगलबंदी एआई चैटबॉट को सबसे पहले अप्रैल में पेश किया गया था। इस चैटबॉट की टेस्टिंग Bhashini में चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में रोलआउट किया यह फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले iOS यूजर्स की सहुलियत के लिए फोन लिंक फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर अपने आईफोन को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले कंप्यूटर व लैपटॉप से जोड़ सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर जरूरी मैसेज या कॉल को मिस नहीं करेंगे और उन्हें बार-बार फोन चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले फोन लिंक फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज किया था।

कंपनी ने फोन लिंक फीचर से पहले कंपनी ने एज ब्राउजर में इमेज क्रिएटर टूल को ऐड किया था। यूजर इस टूल के माध्यम से टेक्स्ट से इमेज तैयार कर सकते हैं। यह सुविधा डॉल-ई वाली तकनीक पर काम करती है।