Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 18, 2023, 01:50 PM (IST)
Microsoft ने हाल ही में Binge में एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बिंज की चैट सर्विस को एडवांस किया है। शुक्रवार को कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हुए दावा किया है कि बिंज चैट की कंवर्शेसन को सीमित किया जाएगा। इसमें पांच सवालों का एक सेशन होगा और डेली 50 सवालों की सीमा होगी। हालांकि इस लिमिट के पीछे का कारण कंपनी की तरफ से बताया नहीं गया है। और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी
माइक्रोसॉफ्ट ने Bing का नया वर्जन जारी किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी (AI Technology) का इस्तेमाल करके सर्च इंजन को बेहतर बनाया गया है। AI फीचर्स को शामिल करने के लिए सैन फ्रांसिस्को के स्टार्टअप,
OpenAI के साथ मिलकर तैयार किया है। और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह
Microsoft के अलावा कई बड़ी कंपनियां, जिसमें गूगल का भी नाम शामिल है, वे भी इसी तरह की सेवा पर काम कर रही हैं। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे पहले इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को स्वीकार किया। कंपनी का दावा है कि इस AI की मदद से यूजर्स को टाइम बचाने के अलावा प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के काम आएगा। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
Microsoft को गलत जवाब मिलने की संभावना थी। साथ ही उसने माइक्रोसॉफ्ट के चैटबोट को ऐसे लोगों से सुरक्षित करने की कोशिश की है, जो उससे अजीबो-गरीब सवाल करते हैं। हालांकि अभी इस फीचर्स की शुरुआत हुई है।
माइक्रोसॉफ्ट का ब्राउजर Edge को भी एडवांस किया गया है, जिसमें AI Tech का इस्तेमाल करके नए फीचर्स को शामिल किया गया है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के बिंज में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। पहला तो आप बड़े से बड़े वेबपेज को समरी फॉर्मेट में फिट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी वेबसाइट में विजिट किए बगैर उसकी डिटेल्स को जान सकते हैं।