माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजित किया, जिसमें कंपनी ने Microsoft Bing सर्ज इंजन के लेटेस्ट वर्जन से पर्दा उठाया। इंजन पहले की तुलना में ज्यादा एडवांस नजर आया। इस सर्च इंजन में ChatGPT का इस्तेमाल करके कई एडवांस फीचर्स को दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसके बारे में बताया है कि यह पहले की तुलना में यूजर्स के सवाल के जवाब देने में ज्यादा बेहतर तरीके और कम समय में दे सकेगा।
और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
यह सिर्फ पुराना सवाल ही याद नहीं रखेगा बल्कि यह नए ईमेल जनरेट और कंटेंट जनरेट करने में भी सहायता करेगा। मौजूदा समय में अभी यह लेटेस्ट Bing सर्च इंजन चुनिंदा यूजर्स तक पहुंचा है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स तक पहुंच दिया जाएगा। आइए इस लेटेस्ट अपडेट के 5 फीचर्स को जान लेते हैं।
और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Microsoft Bing में मिलेंगे 5 धांसू फीचर्स
- बेहतर सर्चः माइक्रोसॉफ्ट ने Open AI के ChatGPT को Bing सर्च इंजन के लिए मॉडिफाई किया गया, ताकि वह बेहतर सर्च परिणाम दे सकें। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स को ज्यादा स्पेसिफिक सर्च रिजल्ट नजर आएंगे। साथ ही इसमें न्यू साइडबार मिलेगा, जिसमें जरूरी कंटेंट मिल जाएगा।
- रिफाइन्ड रिजल्ट मिलेगाः Microsoft Bing के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को सर्च करने के बाद मनचाहा रिजल्ट नहीं मिला तो वह ऊपर दिए गए ऑप्शन से कुछ और पॉइंटर्स को एड कर सकते हैं।
- चुटकी बजाते ही मिल जाएगी इंफोर्मेशनः लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को बेसिक जानकारी बगैर किसी वेबसाइट में एंटर किए मिल जाएगी। उदाहरण के रूप में समझें तो अगर कोई रेसिपी खोजते हैं तो किसी वेबसाइट में जाए बगैर ही पूरी रेसिपी और इनग्रिडिएंट नजर आएंगे।
- कंटेंट जनरेट कर पाएंगेः ChatGPT की तरह बिंज चैटबॉट ऑटोमैटिक यूजर्स के लिए कंटेंट जनरेट कर सकेगा। ऐसे में यूजर्स के लिए ईमेल लिखना या फिर उसका जवाब देना बड़ा ही आसान हो जाएगा।
- एज ब्राउजर में मिलेगी वेबसाइट की जानकारीः एज ब्राउजर में भी बिंज साइडबार मिलेगा, जिससे यूजर्स किसी वेबपेज में एंटर करने से पहले उसके कंटेंट के बारे में जान सकते हैं। उदाहरण के रूप में समझें तो Amazon पर लिस्टेड मोबाइल के पेज में जाने से पहले साइड बार की मदद से उसका मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता लगा सकते हैं।
और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स