03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT से और मजेदार हुआ Microsoft Bing, क्या आप भी जानते हैं ये 5 फीचर?

Microsoft Bing में एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसके बाद Bing पहले से ज्यादा उपयोगी बन जाएगा। एक बार अपडेट आने के बाद यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 08, 2023, 05:41 PM IST

Microsoft Bing
स्क्रीनशॉट (Image: bing.com/)

Story Highlights

  • Microsoft Bing का लेटेस्ट वर्जन हुआ लॉन्च।
  • ChatGPT की खूबियों को Microsoft Bing में शामिल किया है।
  • Microsoft Bing में बेहतर सर्च परिणाम देख सकेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजित किया, जिसमें कंपनी ने Microsoft Bing सर्ज इंजन के लेटेस्ट वर्जन से पर्दा उठाया। इंजन पहले की तुलना में ज्यादा एडवांस नजर आया। इस सर्च इंजन में ChatGPT का इस्तेमाल करके कई एडवांस फीचर्स को दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसके बारे में बताया है कि यह पहले की तुलना में यूजर्स के सवाल के जवाब देने में ज्यादा बेहतर तरीके और कम समय में दे सकेगा।

TRENDING NOW

यह सिर्फ पुराना सवाल ही याद नहीं रखेगा बल्कि यह नए ईमेल जनरेट और कंटेंट जनरेट करने में भी सहायता करेगा। मौजूदा समय में अभी यह लेटेस्ट Bing सर्च इंजन चुनिंदा यूजर्स तक पहुंचा है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स तक पहुंच दिया जाएगा। आइए इस लेटेस्ट अपडेट के 5 फीचर्स को जान लेते हैं।

Microsoft Bing में मिलेंगे 5 धांसू फीचर्स

  1. बेहतर सर्चः माइक्रोसॉफ्ट ने Open AI के ChatGPT को Bing सर्च इंजन के लिए मॉडिफाई किया गया, ताकि वह बेहतर सर्च परिणाम दे सकें। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स को ज्यादा स्पेसिफिक सर्च रिजल्ट नजर आएंगे। साथ ही इसमें न्यू साइडबार मिलेगा, जिसमें जरूरी कंटेंट मिल जाएगा।
  2. रिफाइन्ड रिजल्ट मिलेगाः Microsoft Bing के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को सर्च करने के बाद मनचाहा रिजल्ट नहीं मिला तो वह ऊपर दिए गए ऑप्शन से कुछ और पॉइंटर्स को एड कर सकते हैं।
  3. चुटकी बजाते ही मिल जाएगी इंफोर्मेशनः लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को बेसिक जानकारी बगैर किसी वेबसाइट में एंटर किए मिल जाएगी। उदाहरण के रूप में समझें तो अगर कोई रेसिपी खोजते हैं तो किसी वेबसाइट में जाए बगैर ही पूरी रेसिपी और इनग्रिडिएंट नजर आएंगे।
  4. कंटेंट जनरेट कर पाएंगेः ChatGPT की तरह बिंज चैटबॉट ऑटोमैटिक यूजर्स के लिए कंटेंट जनरेट कर सकेगा। ऐसे में यूजर्स के लिए ईमेल लिखना या फिर उसका जवाब देना बड़ा ही आसान हो जाएगा।
  5. एज ब्राउजर में मिलेगी वेबसाइट की जानकारीः एज ब्राउजर में भी बिंज साइडबार मिलेगा, जिससे यूजर्स किसी वेबपेज में एंटर करने से पहले उसके कंटेंट के बारे में जान सकते हैं। उदाहरण के रूप में समझें तो Amazon पर लिस्टेड मोबाइल के पेज में जाने से पहले साइड बार की मदद से उसका मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता लगा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language