17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Microsoft का बिंग सर्च इंजन सभी के लिए हुआ ओपन, नए फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Microsoft ने AI पावर्ड बिंग को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया है। इसमें यूजर्स को नए फीचर्स मिलेगा। इसके अलावा, डेवलपर्स को जल्द बिंग सर्च इंजन प्लगइन जोड़ने की सुविधा मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: May 04, 2023, 08:41 PM IST

MICROSOFT (5)

Story Highlights

  • Microsoft ने AI पावर्ड बिंग को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया है।
  • यूजर्स को बिंग में नए फीचर्स मिलेंगे।
  • माइक्रोसॉफ्ट ने इमेज क्रिएटर टूल को भी अपडेट किया है।

टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने AI तकनीक से लैस बिंग सर्च इंजन को आज से सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही, कंपनी ने कई नए फीचर्स को भी रोलआउट किया है और इमेज क्रिएटर की कैपेबिलिटी को भी बढ़ाया है। कंपनी का मानना है कि इस सर्च इंजन से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और वह अब बेहतर तरीके से कम समय में ज्यादा चीजे सर्च कर पाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, बिंग सर्च इंजन में अब यूजर्स को ग्राफ्स और चार्ट्स देखने को मिलेंगे, जिससे यूजर्स किसी भी चीज के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को आने वाले दिनों चैट हिस्ट्री से बिंग चैट का एक्सेस मिलेगा। यूजर्स चैट्स को एक्सपोर्ट करने के साथ शेयर कर पाएंगे और उन्हें दोबारा बिंग चैट पर ट्रांसफर भी कर सकेंगे।

बदला हुआ मिलेगा यूजर इंटरफेस

ब्लॉगपोस्ट में आगे बताया गया है कि यूजर्स को सर्च इंजन में शानदार यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसके कॉर्नर गोल होंगे और नई इमेज भी देखने को मिलेंगी।

डेवलपर्स को मिलेगी प्लगइन बनाने की सुविधा

माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि डेवलपर्स को जल्द बिंग में थर्ड-पार्टी प्लगइन ऐड करने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा। कंपनी ने उदाहरण देकर समझाया कि अगर यूजर बिंग चैट में किसी रेस्टोरेंट के बारे में सर्च करेंगे, तो ये प्लगइन्स उनके आसपास के बेस्ट रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे और टेबल बुक करने में भी मदद करेंगे।

इमेज क्रिएटर हुआ अपडेट

कंपनी ने अपने पॉपुलर फीचर इमेज क्रिएटर को भी अपडेट किया है। इस अपडेशन के तहत 100 भाषाओं को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है। अब यूजर अपनी भाषा में इस टूल के जरिए पिक्चर क्रिएट कर सकेंगे।

जल्द आएगा नया फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया कि यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर रोलआउट किया जाएगा। इस सुविधा की मदद से वह बिंग पर फोटो अपलोड करके कुछ भी सर्च कर सकेंगे।

TRENDING NOW

पिछले महीने SwiftKey जुड़ी खास सुविधा

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने SwiftKey की-बोर्ड ऐप में जीपीटी टेक्नोलॉजी बेस्ड Bing सर्च इंजन जोड़ा था। इस इंटीग्रेशन से यूजर की-बोर्ड से डायरेक्ट इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। यूजर्स को इसमें टेक्स्ट एडिट करने के साथ-साथ मैसेज सजेशन का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस सुविधा का इस्तेमाल एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language