

Meta एक दिग्गज टेक जाइंट है। हालांकि, मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, मेटा पर एक एंटीट्रस्ट मुकदमा दायर किया गया है। इस केस में मेटा पर कॉम्पिटिशन खत्म करने के मकसद से Instagram-WhatsApp को खरीदने का आरोप लगा है। कहा गया है कि इस डील का मकसद मार्केट में अपना एकाधिकार बनाकर प्रतिस्पर्धा को खत्म करना है। इस मुकदमे के बाद मेटा को अपने दो पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप को बेचना पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो US Federal Trade Commission (FTC) ने Meta के खिलाफ एंट्रीट्रस्ट ट्रायल दायर किया है, जिसकी शुरुआत आज 14 अप्रैल सोमवार से हो गई है। इस ट्रायल में FTC का कहना है कि मेटा ने मार्केट में प्रतिस्पर्धा खत्म करने के मकसद से Instagram और WhatsApp को खरीदा था। यह एक तरह की अवैध डील है, जिसके जरिए कंपनी पूरी मार्केट में अपना एकाधिकार बनाने की कोशिश कर रही है। FTC इस केस के तहत मेटा पर इस डील को खत्म करने पर जोर दे सकती है। इसकी वजह से मार्क को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप बेचना पड़ सकता है।
कमिशन ने इंटरनल इमेल का हवाला देते कई दलील दी, जिसमें से एक मेल खुद Meta के सीईओ Mark Zuckerberg का था। इस मेल में उन्होंने कहा, “it is better to buy than compete”। मार्क के इस बयान को सबूत माकर कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम मेटा के लिए कंपीटिटर न बन जाए, इस डर से कंपनी ने दोनों को खरीद लिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, Meta ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था। वहीं, 2 साल बाद 2014 में WhatsApp को 22 बिलियन डॉलर की रकम देकर खरीदा गया। हालांकि, उस वक्त FTC ने ही मेटा तो इंस्टाग्राम व व्हाट्सऐप खरीदने की अनुमति दी थी। हालांकि, नियमों के तहत डील के परिणाम को मॉनिटर करते हुए अब FTC ने यह केस दर्ज किया है। यदि FTC यह केस जीत जाता है कि मजबूरन Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग को Instagram व WhatsApp को बेचना पड़ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language