comscore

क्या है Pig Butchering Scam, जिसके चलते Meta ने बैन किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट; ऐसे बचें

Meta ने pig butchering scam से लिंक 20 लाख से भी ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए हैं। इस स्कैम के तहत लोगों का भरोसा जीतकर स्कैमर्स उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 27, 2024, 11:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने हाल ही में 2 मिलियन यानी 20 लाख से भी ज्यादा अकाउंट बैन किए हैं। इसका कारण Pig Butchering नाम का स्कैम है। रिपोर्ट किए गए स्कैम में यह सबसे आम स्कैम में से एक बन गया है। इस पर रोक लगाने के लिए Mark Zukerberg की कंपनी Meta ने अहम कदम उठाते हुए लाखों अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। आइये, जानें क्या है Pig Butchering Scam, जिसके चलते मेटा ने बैन किए इतने अकाउंट। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Meta ने बैन किए इतने अकाउंट

एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Meta ने धोखाधड़ी गतिविधियों से जुड़े दो मिलियन से ज्यादा अकाउंट बंद कर दिए हैं। ये अकाउंट UAE, Laos, म्यांमार, कंबोडिया और फिलीपींस जैसे देशों से थे। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

क्या है Pig Butchering Scam?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Pig Butchering Scam में ऑनलाइन दोस्ती करके स्कैमर्स पहले लोगों को भरोसा जीतते हैं और फिर उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। वे उन्हें झूठी निवेश स्कीम में पैसा लगाने के लिए कहते हैं। ज्यादातर ये स्कीम क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी होती हैं। ये स्कैमर्स लोगों का भरोसा जीतकर उन्हें पैसे कमाने का लालच देते हैं और निवेश करते ही सारा पैसो ठगकर ये गायब हो जाते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

ऐसे बनाते हैं लोगों को अपना शिकार

इस तरह के स्कैमर्स लोगों से सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स या टेक्स्ट मैसेज के जरिए कॉन्टैक्ट करते हैं। इस तरह के स्कैम को कोई एक या दो नहीं बल्कि बड़े-बड़े अपराधी गिरोह चलाते हैं। ये गिरोह ज्यादारत एशिया से होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये गिरोह कंबोडिया, लाओस और म्यांमार जैसे देशों से लोगों को नौकरी का लालत देकर अपने साथ ले जाते हैं और फिर उन्हें धनका कर लोगों के साथ ठगी करने के लिए मजबूर करते हैं। 2023 की रिपोर्ट अनुसार, करीब 3 लाख लोग इन गिरोहों में फंसे थे।

स्कैम से बचने का तरीका

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए अनजाने लोगों पर भरोसा न करें। खासतौर पर सोशल मीडियो द्नारा मिले लोगों पर जल्द भरोसा न करें।
कहीं भी निवेश करने से पहले पूरी तरहसे जांच लें।
कोई भी स्कीम अलग या ज्यादा फायदेमंद है लगे, तो पहले सही से पता कर लें।