comscore

Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन में सेव अनपोस्टेड फोटो भी खुद-ब-खुद क्रिएटिव बन जाएं? Meta ने Facebook के लिए नया AI फीचर लॉन्च किया है जो आपकी अनपोस्टेड फोटोज को एडिटिंग और कोलाज के सजेशन देने में मदद करेगा। क्या आप जानना चाहते हैं यह कैसे काम करता है? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 18, 2025, 09:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने Facebook पर एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जो अब आपके फोन की कैमरा रोल में रखी अनपोस्टेड फोटोज पर भी एडिटिंग के सजेशन देगा। यह फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है और इसे यूज करने के लिए यूजर्स को अनुमति (opt-in) देनी होगी। यह फीचर आपकी फोटोज को क्रिएटिव रूप में बदलकर कोलाज, रिस्टाइलिंग और खास एडिट्स बनाने के सुझाव देता है। कंपनी ने कहा कि यह फीचर लोगों को अपने खास पलों को और दिलचस्प तरीके से शेयर करने में मदद करेगा। Meta के मुताबिक ‘हम फेसबुक पर ऐसा फीचर ला रहे हैं जो आपकी फोटोज और वीडियोज को सामने लाता है और उन्हें मजेदार एडिट्स या कोलाज में बदलने के सजेशन देता है।’ news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

यह फीचर कैसे मिलेगा और कब हुआ टेस्ट?

यह फीचर पहली बार जून 2025 में टेस्ट किया गया था। जब यूजर इस फीचर को ऑन करते हैं तो उन्हें एक परमिशन मैसेज (permission dialog) दिखाया जाता है जिसमें बताया जाता है कि उनकी कुछ फोटोज क्लाउड प्रोसेसिंग के लिए भेजी जाएंगी। इससे Meta AI को आपकी तस्वीरों से जुड़े विचार बनाने में मदद मिलती है, जैसे बर्थडे-थीम एडिट्स, रिकैप वीडियो या AI-based restyling। अगर कोई यूजर नहीं चाहता कि उनकी फोटोज का यूज हो तो वे कभी भी इस फीचर को बंद कर सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

Meta आपकी प्राइवेसी को लेकर क्या कहता है?

Meta ने इस फीचर से जुड़ी प्राइवेसी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कहा है कि आपकी अनपोस्टेड फोटोज को न तो AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाएगा और न ही ads के लिए। केवल तभी AI आपके डेटा का यूज कर सकता है जब आप किसी फोटो को AI से एडिट करें या उसे फेसबुक पर शेयर करें। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘हम आपकी कैमरा रोल की मीडिया का यूज अपने AI को सुधारने के लिए नहीं करते, जब तक आप खुद उसे एडिट या शेयर नहीं करते।’ हालांकि Meta की AI Terms of Service के तहत अगर यूजर अनुमति देता है तो AI फोटो के चेहरे, ऑब्जेक्ट्स और मेटाडेटा का विश्लेषण कर सकता है ताकि बेहतर सजेशन दे सके। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

क्या इस फीचर से बढ़ेगा प्राइवेसी का खतरा?

हालांकि यह फीचर क्रिएटिव यूजर्स के लिए दिलचस्प हो सकता है लेकिन प्राइवेसी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इससे यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी, जैसे फोटो में मौजूद लोग, तारीखें और स्थान, तक AI की पहुंच बढ़ सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Meta भविष्य में इन डेटा पॉइंट्स का सीमित यूज अपने AI मॉडल को बेहतर बनाने के लिए कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने साफ कहा है कि सभी सुझाव निजी (private) हैं और यूजर यह तय कर सकते हैं कि वे क्या और कब शेयर करना चाहते हैं।