Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 18, 2025, 09:35 AM (IST)
Facebook Passkey login
Meta ने Facebook पर एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जो अब आपके फोन की कैमरा रोल में रखी अनपोस्टेड फोटोज पर भी एडिटिंग के सजेशन देगा। यह फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है और इसे यूज करने के लिए यूजर्स को अनुमति (opt-in) देनी होगी। यह फीचर आपकी फोटोज को क्रिएटिव रूप में बदलकर कोलाज, रिस्टाइलिंग और खास एडिट्स बनाने के सुझाव देता है। कंपनी ने कहा कि यह फीचर लोगों को अपने खास पलों को और दिलचस्प तरीके से शेयर करने में मदद करेगा। Meta के मुताबिक ‘हम फेसबुक पर ऐसा फीचर ला रहे हैं जो आपकी फोटोज और वीडियोज को सामने लाता है और उन्हें मजेदार एडिट्स या कोलाज में बदलने के सजेशन देता है।’ और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
यह फीचर पहली बार जून 2025 में टेस्ट किया गया था। जब यूजर इस फीचर को ऑन करते हैं तो उन्हें एक परमिशन मैसेज (permission dialog) दिखाया जाता है जिसमें बताया जाता है कि उनकी कुछ फोटोज क्लाउड प्रोसेसिंग के लिए भेजी जाएंगी। इससे Meta AI को आपकी तस्वीरों से जुड़े विचार बनाने में मदद मिलती है, जैसे बर्थडे-थीम एडिट्स, रिकैप वीडियो या AI-based restyling। अगर कोई यूजर नहीं चाहता कि उनकी फोटोज का यूज हो तो वे कभी भी इस फीचर को बंद कर सकते हैं। और पढें: Tinder में जल्द आने वाला है ‘Chemistry’ AI फीचर, फोटो देखकर बताएगा कौन है आपके लिए सही साथी
Meta ने इस फीचर से जुड़ी प्राइवेसी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कहा है कि आपकी अनपोस्टेड फोटोज को न तो AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाएगा और न ही ads के लिए। केवल तभी AI आपके डेटा का यूज कर सकता है जब आप किसी फोटो को AI से एडिट करें या उसे फेसबुक पर शेयर करें। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘हम आपकी कैमरा रोल की मीडिया का यूज अपने AI को सुधारने के लिए नहीं करते, जब तक आप खुद उसे एडिट या शेयर नहीं करते।’ हालांकि Meta की AI Terms of Service के तहत अगर यूजर अनुमति देता है तो AI फोटो के चेहरे, ऑब्जेक्ट्स और मेटाडेटा का विश्लेषण कर सकता है ताकि बेहतर सजेशन दे सके। और पढें: Instagram का नया AI फीचर, अब अपनी Stories को बनाओ सुपर क्रिएटिव
हालांकि यह फीचर क्रिएटिव यूजर्स के लिए दिलचस्प हो सकता है लेकिन प्राइवेसी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इससे यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी, जैसे फोटो में मौजूद लोग, तारीखें और स्थान, तक AI की पहुंच बढ़ सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Meta भविष्य में इन डेटा पॉइंट्स का सीमित यूज अपने AI मॉडल को बेहतर बनाने के लिए कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने साफ कहा है कि सभी सुझाव निजी (private) हैं और यूजर यह तय कर सकते हैं कि वे क्या और कब शेयर करना चाहते हैं।