comscore

कर्व्ड डिस्प्ले के साथ LG ने भारत में लॉन्च किया गेमिंग मॉनिटर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

LG UltraGear OLED लाइनअप के तहत दो नए मॉनिटर्स भारत में लॉन्च हो गए हैं, जिन्हें आप Amazon से खरीद सकते हैं। इन मॉनिटर्स में 45 इंच कर्व्ड और 27 इंच डिस्प्ले मिलता है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Aug 07, 2023, 08:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • LG UltraGear OLED लाइनअप में दो गेमिंग मॉनिटर्स हुए लॉन्च
  • 45 इंच मॉनिटर कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है
  • 27 इंच मॉडल में QHD डिस्प्ले दिया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

LG कंपनी ने भारतीय मार्केट में LG UltraGear OLED लाइनअप के तहत दो नए मॉनिटर्स लॉन्च किए हैं। LG UltraGear OLED 45GR95QE और 27GR95QE दोनों ही गेमिंग मॉनिटर्स हैं, जिन्हें गेमर्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। ये दोनों मॉनिटर्स 45 इंच और 27 इंच डिस्प्ले वेरिएंट के साथ आए हैं। 45 इंच मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इनमें 240Hz हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है। आइए जानते हैं दोनों मॉनिटर्स की कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स। news और पढें: Best Double Door Fridge: लाखों की कीमत वाले डबल डोर फ्रिज हुए सस्ते, Diwali सेल का बंपर ऑफर

LG UltraGear OLED 45GR95QE and 27GR95QE Price and availability

कंपनी ने LG UltraGear OLED लाइनअप में दो मॉडल्स पेश किए हैं। LG UltraGear OLED 45GR95QE मॉडल की कीमत 2,41,000 रुपये है, वहीं LG UltraGear OLED 27GR95QE मॉडल 1,27,000 रुपये में पेश किया गया है। दोनों ही मॉनिटर्स की सेल ऑनलाइन व ऑफलाइन चैनल्स पर शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन माध्यम की बात करें, तो इसे आप Amazon से अभी डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: मेगा सेल में धड़ाम गिरी टॉप 5 AC ब्रांड्स की कीमत, आधे दाम में ले आएं घर

अमेजन साइट पर 45 इंच मॉडल 1,64,997 रुपये में खरीद के लिए लिस्ट है। वहीं, दूसरी ओर 27 इंच मॉडल को आप अमेजन सेल के दौरान सिर्फ 84,498 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही SBI कार्ड के जरिए मॉनिटर पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। news और पढें: LG के 27 इंच और 32 इंच मॉनिटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

LG UltraGear OLED 45GR95QE Specifications

फीचर्स की बात करें, तो LG UltraGear OLED 45GR95QE में 45 इंच WQHD 800R कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3440×1440 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसमें आपको 240Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं, रिस्पॉन्स टाइम 0.03ms GTG (Gray-to-Gray) है। इस मॉनिटर में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Advanced Gaming Luminance Range (AGLR) सपोर्ट दिया गया है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1,500,000:1 का है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस मॉनिटर में दो HDMI 2.1 पोर्ट्स, एक DisplayPort 1.4 और तीन USB 3.0 पोर्ट्स मिलते हैं। गेमिंग के लिए इसमें AMD FreeSync Premium और Nvidia G-Sync सपोर्ट मिलता है।

LG UltraGear OLED 27GR95QE Specifications

वहीं, दूसरी ओर LG UltraGear OLED 27GR95QE में 27 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2560×1440 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट भी 240Hz है, जिसमें 0.03ms GTG (Gray-to-Gray) रिस्पॉन्स टाइम मिलता है।

इस मॉनिटर में भी बेहतर गेमिंग के लिए Advanced Gaming Luminance Range (AGLR) सपोर्ट दिया गया है। इम्प्रूव्ड कॉन्ट्रास्ट लेवल के लिए इस मॉनिटर में OLED Pixel Dimming भी मिलता है। इस मॉनिटर में वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VVR) और Nvidia G-Sync का सपोर्ट भी शामिल है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस मॉनिटर में दो HDMI 2.1 पोर्ट्स, DisplayPort 1.4 पोर्ट और USB 3.0 शामिल है।